गुड्डा प्रकरण- हत्या आरोपित पक्ष ने भी दर्ज करवाया जानलेवा हमले का मामला, आठ गिरफ्तार

 


  भीलवाड़ा हलचल।  गुड्डा गांव में धुलंडी के मौके पर शराब पीने के बाद उपजे विवाद में हुई एक युवक की हत्या और कई लोगों के घायल होने के मामले में मांडल पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया है। दूसरा मामला जानलेवा हमले से संबंधित है, जिसकी रिपोर्ट हत्यारोपित ने दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 
 मांडल थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने हलचल को बताया कि   गुड्डा गांव में एक मकान मे 5 कमरे हैं। इनमें से एक कमरे में दो श्रमिक  आतीश  कुमार तूरहा और विशाल, जबकि दूसरे कमरों में अनिल कुमार, रविकांत, नारायण शाह, कमेश्वर महतो रहते हैं। धुलंडी के पर्व पर इनसे मिलने के लिए पप्पू सिंह आया था। इसकी, विशाल व आशीष से कहासुनी हो गई। 
आतीश व विशाल ने फोन कर अपने साथियों को गुड्डा बुलवा लिया। तीन बाइक से सूजित दूबे, लाल मोहन, पवन, सुनील, संकट मोचन, नितेश मिश्रा, मंतोष तिवाड़ी,  संजीत कुमार वहां आ गये। इनके आने के बाद दोनों पक्षों के बीच कुल्हाड़ी, डंडे, लात-घुंसे चले। इस हमले में दोनों ही पक्षों के लोग चोटिल हो गये। इनमें से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले के मझीयारी आमद चायल गांव निवासी संकट मोचन उर्फ  सुधीर पांडेय 26 पुत्र बसंतलाल पाण्डेय की मौत हो गई थी।  इसके बाद पुलिस ने आतिश तुरहा की रिपोर्ट पर पुलिस ने  हत्या का मामला दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। ये आरोपित पुलिस अभिरक्षा में हैं।   
इस बीच, दूसरे पक्ष के नारायण शाह (हत्या का आरोपित) की रिपोर्ट पर भी बीती रात पुलिस ने सुजित दूबे, सुनील, आतिश, मंतोष, विशाल आदि के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। नारायण शाह का कहना था कि धुलंडी के दिन उल्टी करने की बात को लेकर उपजे विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। आतिश और विशाल ने फोन कर अपने साथियों को बुलवा लिया। तीन बाइक से आठ लोग आये और जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने जानलेवा हमले के इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

जानलेवा हमले में ये हुये गिरफ्तार
सुजीत दुबे पुत्र मनोज दुबे निवासी बरहोगा कोठी दुबे टोला  सिवान, बिहार, मनतोष तिवारी पुत्र दीनानाथ तिवारी सादीपुर सिवान बिहार हाल सुशांत सिटी, संजित कुमार पुत्र बीरबल प्रसाद कोइरी निवासी अमनौर अगुआन, छपरा बिहान हाल  नानकपुरा, सुनील पुत्र प्रेमचंद तुरहा निवासी पुरापर सिसोटार बलिया, यूपी  हाल सुशांत सिटी, भीलवाड़ा,  विशाल पुत्र हीरा राजभर चाडी, जिला बलिया यूपी, हाल गुड्डा, पवन कुमार पुत्र मानिचंद तुरहा निवासी एकसार पिपरौली जिला बलिया यूपी, अतिश कुमार पुत्र बाबूचंद प्रसाद तुरहा निवासी एकसार पिपरौली व लाल मोहन उर्फ मोहर पुत्र रामाधर राजभर निवासी पुरा दुलार राय, बलिया यूपी हाल सुशांत सिटी । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना