लव अफेयर में राजस्‍थान के युवक ने नैनीताल में महि‍ला के घर के सामने खुद को गोली से उड़ाया !


जयपुर/ नैनीताल : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले एक युवक का नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोपाला सदन में कमरे से बाहर  शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की मौत सीने में गोली लगने से हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि युवक ने खुद तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की होगी। घटना स्थल से मोबाइल और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

jagran josh

शुक्रवार को नैनीताल के गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर युवक का शव देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। यहां अनिल के परिवार में उनकी पत्नी जो पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं और बच्चे यहां रहते हैं। घटना की सूचना पर कोतवाल प्रीतम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया की मृतक 25 वर्षीय सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान का युवक है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र में गोलीकांड की सूचना पर लोगों की भीड़ जुटी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी ली। घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी गई है।

 

चार साल से म्यूजिक एप पर महिला के संपर्क में था युवक

बताया जा रहा है कि युवक एक म्यूजिक एप पर महिला के साथ लगातार चार साल से संपर्क में संपर्क में था। लगातार दोनों की फोन पर बातचीत होने के साथ चैटिंग भी हो रही थी। कुछ महीने पहले महिला ने युवक को ब्लाक कर दिया था। जिसके बाद से दोनों में बातचीत बंद हो गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि युवक ने महिला से राजस्थान सरकार योजना के तहत बनने वाले सस्ते फ्लैट दिलाने का झांसा देकर महिला से चार लाख ऐंठ भी लिए थे। वह अपनी पहुंच मुख्यमंत्री आवास तक बताता था। एसएसपी ने बताया कि युवक गुरुवार दिन में महिला से मिला था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला है, फिर भी अन्य कोण से जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना