मंत्रियों की बेलगाम बयानबाजी से घिरी गहलोत सरकार,

 


प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के  मंत्रियों और अपने ही विधायकों की बेलगाम बयानबाजी से किरकिरी हो रही है। बयानबाजी के कारण सरकार को विधानसभा के अंदर आर बाहर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नेताओं और मंत्रियों की बयानबाजी पर कई बार सरकार घिरी। विपक्ष ने इस्तीफे भी मांगे। कुछ दिन चुप्पी के बाद फिर मामले शांत हो गए। मंत्री और विधायक रोजाना बयान देकर सीएम गहलोत का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं। विधायक दिव्या मदेरणा, परसादी लाल मीणा, शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास के बाद अब महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने विवादास्पद बयान देकर विपक्ष को गहलोत सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। मंत्री ममता भूपेश ने दौसा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रांसफर- पोस्टिंग के नाम पर रुपये लेते हैं। 

मंत्री परसादी लाल बोले- कार्यकर्ता काम के बदले पैसे न लें

दौसा जिले में कांग्रेस के शिविर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कार्यकर्ता तबादले के लिए पैसे न लें। तबादले और पोस्टिंग के लिए पैसे लिए तो इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। पैसा लिया तो चुनाव में धुंआ उड़ा देंगे। परसादी लाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ट्रांसफर खुलने की तो सबको याद रहती है। लेकिन पार्टी की मेंबरशिर की डेट किसी को याद नहीं है। 

मंत्री ममता भूपेश बोलीं- ट्रासंफर ने नाम पर धंधा बंद हो

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि यह धंधा बंद करो भैया। आप भी अपने आप को रोको। हम में ही कमियां नजर आती हैं तो फिर आप लोगों की कमियां किससे कहेंगे। मैंने ट्रांसफर कराएं। सब कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर फोन करके पूछा। आप सब कार्यकर्ताओं को एक-एक करके जयपुर बुलाऊंगी, तब जाकर सच्चाई सामने आएगी। मंत्री ने कहा कि एक गांव के 5 कार्यकर्ता ट्रांसफर कराने के लिए आते हैं। जबकि उसी गांव के 5 कार्यकर्ता ट्रांसपर रुकवाने के लिए आ जाते हैं। इससे हमारे सामने निर्णय लेने की गफलत हो जाती है। यह नीती आप को बंद करने पड़ेगी। मैं सब जानती हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रांसपर- पोस्टिंग के नाम पर पैसे लेते हैं। यह सब बंद करना पड़ेगा। 

मंत्री परसादी लाल बोले- कार्यकर्ता काम के बदले पैसे न लें

दौसा जिले में कांग्रेस के शिविर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कार्यकर्ता तबादले के लिए पैसे न लें। तबादले और पोस्टिंग के लिए पैसे लिए तो इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। पैसा लिया तो चुनाव में धुंआ उड़ा देंगे। परसादी लाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ट्रांसफर खुलने की तो सबको याद रहती है। लेकिन पार्टी की मेंबरशिर की डेट किसी को याद नहीं है। 

यूडीएच मंत्री धारीवाल का मर्दों वाला बयान रहा सुर्खियों में

हाल में यूडीएच मंत्री ने दुष्कर्म होने की वजह राजस्थान को मर्दों को प्रदेश बताने पर काफी विवाद हो गया था। विधानसभा में दिए गए बयान पर काफी हंगामा हुई। विपक्ष के हमलावर होने पर शांति धारीवाल ने माफी मांग ली थी। लेकिन इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। धारीवाला को अपने बयान पर दो बार माफी मांगनी पड़ी। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सदन में इस मामले को जोर शोर से उठाया था। 

खाचरियावास ने दी बुलडोजर चलाने की धमकी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर भाजपा के बुलडोजर वाले बयान पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान पर पलटवार करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं को जीत का घंमड नहीं करना चाहिए नहीं को भाजपा कार्यालय पर बुलडोजर चला देंगे। 

दिव्या मदेरणा ने जलदाय मंत्री को बताया रबर स्टांप

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने हाल ही में विधानसभा में जलदाय मंत्री महेश जोशी को घेरते हुए रबर स्टांप बता दिया। ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा जलदाय विभाग के अफसरों पर भड़क गई। दिव्या मदेरणा ने कहा कि जलदाय मंत्री पता नहीं गांव की समस्या जानते हं या नहीं। नौकरशाही के इशारे पर काम कर रहे हैं। पिछली वसुंधरा सरकार को नौकरशाही डूबो दिया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना