रक्तदान से बच सकती है किसी की जान- चन्द्र शंकर श्रीवास्तव

 


चित्तौड़गढ ।

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर 9 से 15 मार्च 2022 तक संचालित स्काउट/कब यूनिट लीडर बेसिक कोर्स एवं 10 से 16 मार्च 2022 तक संचालित बीएसटीसी स्काउट ग्रुप वार्षिक शिविर एवं 12 से 16 मार्च 2022 तक संचालित जिला स्तरीय अनुसूचित जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री साॅवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में किया गया ।
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी.ओ. स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया कि शिविर के अन्तर्गत संभागियों को मानव सेवा के लिये आपातकाल में रक्तदान का महत्व बताते हुये रक्तदान के लिये प्रेरित किया गया। मानव सेवा भाव से प्रेरित होकर 14 मार्च 2022 को श्री साॅवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित चतुर्थ रक्तदान शिविर के अन्तर्गत 17 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविरार्थी दिनेश सैनी, विनोद खटीक, गौरव श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, विकास तेली, श्रवण कुमार, महेश काजला, भरत मेघवाल, हिमांशु आचार्य, मनीष बबेरवाल, तेजमल तेली, गौतम वेद, अशोक श्रीमाली, राजमल गुर्जर, घनश्याम जाट, प्रदीप जाट, रामेश्वर दत्त शर्मा ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ अनिल सैनी, डाॅ. शिव कुमार धारू, लैब टेक्नीशियन विमल सोलंकी, नर्सिंग स्टाफ सोहन लाल नायक, आशा मीणा, मोनिका, सी.ओ. स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, शिविर संचालक इन्द्र लाल आमेटा, चतर सिंह राजपूत, ललित बरंडा प्रशिक्षक गोपाल कृष्ण शर्मा, हजारी लाल रेगर, लक्ष्मी लाल आचार्य, सत्यनारायण सोमानी, सत्यनारायण शर्मा, मनोज कुमार बोहरा, फरमान अली, कैलाश चन्द्र अहीर, रोवर प्रियदर्शन चारण, पवन माली, रेंजर जयश्री कुमावत, रानी तम्बोली, मधुबाला, मेघा यादव, सोनल कुमावत, युवराज मोदी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा