अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट, जानिए आपके यहां क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

 


 रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान कच्चे तेल के दाम में अचानक आई तेजी के बाद अब इसकी कीमत में गिरावट आने की खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत करीब 109 डॉलर प्रति बैरल और क्रूड ऑयल करीब 106 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए हैं. इस बीच, भारत के घरेलू बाजार में करीब 130 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं किया गया है. हालांकि, कयास यह लगाए जा रहे थे कि यूपी-पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद इन दो आवश्यक ईंधनों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

पिछले साल दिवाली में लगा था पेट्रोल-डीजल के दामों पर ब्रेक

पिछले साल दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने जनता को तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया था. इससे पेट्रोल व डीजल की कीमतें काफी कम हो गई थीं. कुछ देर बाद ही राज्यों ने भी अपने यहां लगने वाले वैट को कम कर दिया था. नवंबर के शुरुआती दिनों से ही पेट्रोल-डीजल के रेट्स नहीं बढ़े हैं. हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया है.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सस्ता

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए है. वहीं, डीजल की कीमत 91.43 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपए प्रति लीटर है. भोपाल में जहां पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है, जिसमें 6.27 रुपए की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत 90.87 रुपए प्रति लीटर है.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत