जुआ-सट्टा गेमिंग एप और वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई, कहा-युवाओं को लग रहा लत

 


चूरू सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत फैंन्टसी गेमिंग के नाम पर ऑनलाइन जुआ और सट्टा करवाने वाली वेबसाइट और मोबाइल एप को प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टे की लत लगाई जा रही है। 


सांसद ने सदन में कहा कि कोरोना संकट के समय देश में मोबाइल डाटा के उपयोग में भारी वृद्धि देखी गई है। खासकर युवा वर्ग अधिकतर समय ऑनलाइन रहने लगा है। इस समय फैंन्टसी गेमिंग के नाम पर ऑनलाइन जुआ और सट्टा खिलाने वाली कंपनियां मोबाइल एप और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से युवा वर्ग को भ्रमित कर रही है। उन्हें जुआ और सट्टा की लत लगाई जा रही है, जो भावी पीढ़ी के लिए भयावह स्थिति पैदा करने वाली है।


कर्ज में फंस रहे युवा

देश के अनेक नामचीन लोगों के द्वारा ऐसी भ्रामक कंपनियों का मिथ्या प्रचार-प्रसार किया गया, जिसकी वजह से देश के अनेकों युवा इस चंगुल में फंसते जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि देश के अनेकों युवा इस लत की वजह से कर्ज में दब कर गलत दिशा में बढ़ने लगे हैं। साथ ही साथ इनकी मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी है। कर्ज में फंसे युवक-युवतियां अपराध की ओर भी अपने कदम बढ़ा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में अत्यंत खतरनाक परिणाम आएंगे।


सांसद ने सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि फैंन्टसी गेमिंग के नाम पर ऑनलाइन जुआ और सट्टा करवाने वाली वेबसाइट और मोबाइल एप को तुरंत प्रभाव से बैन किया जाए। ऐसी कंपनियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत