राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षकों का पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने किया अभिनंदन

 


भीलवाड़ा । 

पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला इकाई भीलवाड़ा द्वारा वरिष्ठ नागरिक भवन में राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों के अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि बंशी लाल कीर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अध्यक्षता डॉ तेजराज मेवाड़ा पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि योगेश कुमार पारीक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सुभाष शर्मा पूर्व उपनिदेशक के आतिथ्य में प्रारम्भ हुई । अतिथियों ने सर्वप्रथम मां शारदे के श्री चरणों में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल कीर ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है । शिक्षक जैसा करता है समाज भी उसके अनुरूप चलता है । जिन शिक्षकों ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें राज्य सरकार ने शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया ऐसे में सम्मानित शिक्षकों का दायित्व ओर भी बढ़ जाता है । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक योगेश कुमार शर्मा ने कहा है कि जिन शिक्षकों ने अपने नवाचारों के माध्यम व जन सहयोग से विद्यालय के मानवीय और भौतिक विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान की उन्हें सरकार ने सम्मानित किया । सम्मानित शिक्षकों के कंधों पर शिक्षा की गुणवत्ता एवं विद्यालय के भौतिक संसाधनों को नई ऊंचाइयां प्रदान करने की अपार ऊर्जा है जिसका उपयोग विद्यार्थियों के हित में करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही सच्चा सम्मान होगा ।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक रहे सुभाष शर्मा ने कहा कि पुरस्कृत शिक्षक अपने नवाचारों के माध्यम से समाज में ऐसे प्रकल्प खड़ा करें जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज उन्हें मान्यता प्रदान करें ओर वे प्रकल्प समाज की दशा और दिशा तय करने वाले हो ।

जिला महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षक नारायण लाल गाडरी वरिषठ शारीरिक शिक्षक रा उ मा वि कांदा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूपुरा शाहपुरा, बन्नालाल गुर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारियों की ढाणी आसीन्द, विजय सिंह रा उ मा वि काछबली राजसमंद, नीता रावत रा उ मा वि पुर भीलवाड़ा का पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला इकाई द्वारा अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर सम्मानित शिक्षक नारायण लाल गाडरी, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित राजेश कुमार ओझा ने अपने विचार रखें  । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सांवल ओझा ने लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए आभार प्रकट किया । राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने करवाया । कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जगदीश चंद्र शर्मा ने किया । कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा, नरेश कुमार ओझा, उदय लाल सेन, निर्मल कुमार वर्मा, सूर्यप्रकाश पाराशर, रूपा पारीक, मुकेश कुमावत, बसंत नौलखा, विष्णु कुमार पाराशर, अमृत राणा, महावीर प्रसाद सुथार, मीना पंजाबी, रमेश अगनानी, घनश्याम रेगर आदि सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना