गुलाम नबी आजाद के घर हुई G23 की बैठक लास्‍ट मिनट पर बदला गया वेन्‍यू, मीटिंग में पहुंचकर शशि थरूर ने दिया सरप्राइज

 


दिल्ली ।चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को cwc की मीटिंग में हांलांकि सोनिया गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश तक कर दी थी, जिससे कांग्रेस में एकता बनी रहे। लेकिन लगता नहीं है कि उनके इस कदम से कोई खास फर्क पड़ा है। हां, ये बात जरूर है कि इन नेताओं ने अपने तेवर थोड़े नरम कर लिए हैं।

इसकी बानगी तब दिखी जब जी 23 नेताओं ने अपनी मीटिंग के वेन्यू को आखिरी लम्हे में बदल डाला। दरअसल, पहले सारे नेता सहमत हुए थे कि मीटिंग कपिल सिब्बल के घर पर रखी जाए। लेकिन रविवार के बाद सिब्बल ने जिस तरह से गांधी परिवार को पार्टी नेतृत्व से बेदखली को मुद्दा बनाया उससे तमाम नेता एक मत नहीं दिखे। बुधवार की मीटिंग का वेन्यु आखिरी समय में बदलकर गुलाम नबी आजाद का घर कर दिया गया। वहां मीटिंग हुई तो हैरत करने वाली रही।

पहले जो नेता अपने तेवर बागी करने के लिए जाने जाते थे। इस बार उनमें कुछ और नाम भी जुड़े। सबसे खास बात है कि गांधी परिवार को अक्सर बचाने वाले शशि थरूर इस गुट में शामिल हुए। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला रहा मणि शंकर अय्यर भी गांधी परिवार से किनारा करते दिखे। वो भी मीटिंग में शामिल हुए। उनके अलावा पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परणीत कौर भी इस मीटिंग में शामिल हुईं। आजादके घर डिनर पर जुटने वाले नेताओं में उनके खुद के अलावा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्वी राज चव्हाण, राज बब्बर, अखिलेश प्रसाद सिंह, पीजे कुरियन, थरूर, अय्यर शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना