VIDEO तस्वारिया के ग्रामीणों की चेतावनी, निलामी नहीं रुकी तो पंचायत के बाहर करेंगे आंदोलन

 


 भीलवाड़ा हलचल.
ग्राम तस्वारिया की आबादी भूमि आराजी 88/ 3 की 23 अप्रैल को प्रस्तावित निलामी को निरस्त करने की मांग को लेकर तस्वारिया के ग्रामीणों ने एडीएम व जिला परिषद सीईओ को सोमवार को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि निलामी को नहीं रोका गया तो ग्रामीण अपने हितों की रक्षा के लिए पंचायत के सामने आंदोलन किया जायेगा। 
ग्रामीण देवेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत पालड़ी के गांव तस्वारिया की आबादी भूमि में 40 भूखंड विक्रय करने के लिए निलामी सूचना जारी की गई। जो कि ग्राम पंचायत पालडी ने जारी की। यह निलामी 23 मार्च को होनी है। जबकि निलामी को लेकर कोई योजना ग्राम पंचायत में पेश नहीं की गई न ही अनुमोदन हुआ। ऐसे में यह निलामी नियम विपरित है। इसलिये निलामी को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत पालडी द्वारा ग्राम वासियों के हितों की अनदेखी करते हुये भूमाफियाओं के साथ मिली भगत कर निलामी रखी है, जो अवैध है। 
ग्रामीणों ने 23 मार्च को होने वाली निलामी को रोकने की कलेक्टर से मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर निलामी नहीं रोकी गई तो ग्रामीण ग्राम पंचायत के बाहर आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा