दो मंदिरों के तोड़े ताले, छत्र, मुकुट सहि‍त अन्‍य गहनें चुराये, एक मकान को भी बनाया नि‍शाना, मौके पर छोड़ी बाइक

 



बनेड़ा (सीपी शर्मा) उपखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो मंदिरों के ताले तोड़कर के प्रतिमाओ के छत्र मुकुट सहित अन्य गहने सहित एक घंर के बाहर से मोटर साइकिल चुरा ले गए वहीं चोर अपने साथ लेकर आएं बाइक पंचर हो जाने से मोके पर छोड़कर के फरार हो गए बुधवार तड़के पुजा करने पहुंचे पुजारी ने मंदिर के ताले टुटे हुए मिलने के साथ ही प्रतिमाओ के गहने गायब देखकर के मौहल्ला वासियों को घटना के बारे में जानकारी दी साथ ही मामले की सुचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर के घटना स्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही चोरों द्वारा छोड़ी गई बाइक को जब्त कर ले गईं

        प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के बैरवा मौहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर के मंगलवार मध्यरात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट तक गृभगृह के ताले तोड़कर के अंदर घुस कर के प्रतिमाओं के 250 ग्राम चांदी के दो मुकुट,कानो के कुंडल, दो छत्र, मोतियों के दो हार‌ तथा ठाकुर जी की चांदी की बांसुरी चुरा ले गए  साथ ही बलाई मौहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर को भी निशाना बनाते हुए बाबा रामदेव की मुर्ति का पाव चांदी का छत्र सहित अन्य सामान चुरा ले गए चोर मंदिर के पास रहने वाले रतन लाल बलाई के घर के बाहर खड़ी हिरो सीडी डिलक्स बाइक चुरा ले गए बुधवार सुबह यहां पर एक बाइक पंचर हालात में खड़ी मिली संभवत चोरों की बाइक के पंचर हो जाने की वजह से यहां छोड़ गए हो?  साथ ही यहां से कुछ दुरी पर मन्सापुर्ण बालाजी मंदिर के पास दो सब्जी की केबिनों के भी ताले तोड़न की समाचार है मंदिरों के ताले टुटने की सुचना पर बड़ी संख्या में मौहल्ला वासी इकट्ठा हो गए साथ ही मामले की सुचना पर ए एस आई सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर के वारदात स्थलों का मौका मुआयना किया चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश फैल गया पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच शुरू की है 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना