नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ का हंगामा, तीनों संघ निलंबित

 

जयपुर.

 राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आज विशेष जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग में जिला संघों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख करने के साथ ही पुराने खिलाड़ियों को दी जाने वाली पेंशन फिर से शुरू करना का फैसल किया गया। मीटिंग शुरू होने के साथ ही नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने तीनों क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया।

RCA करवाई से नाराज नागौर जिला संघ के राजेंद्र ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। जिस भी क्रिकेट संघ का पदाधिकारी इनके खिलाफ बोलता है। यह लोग उस पर कार्रवाई करने लग जाते हैं। राजेंद्र ने कहा कि नागौर जिला संघ के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी है। लेकिन उनकी राजनीतिक हत्या करने की वजह से नागौर जिला संघ को निलंबित किया है। जो सरासर गलत है। हम नियमों के आधार पर सिलेक्ट होकर यहां पहुंचे हैं। लेकिन यह लोग भूल गए कि वक्त सबका आता है। जब हमारा वक्त आएगा तब हम उनके काले कारनामों को सार्वजनिक कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। राजेंद्र के आरोपों पर जवाब देते हुए RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि इन लोगों के काम की वजह से RCA पर बक्सी का एक लम्बा बैन लग चुका है। ऐसे में हम नहीं चाहते की दोबारा ऐसी कार्रवाई का सामना करना पड़े। इसलिए जब तक जिला संघो को लेकर इनका स्पष्ट जवाब नहीं मिलता है। तब तक इन तीनों ही जिला संघों को निलंबित करने का सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है।

गहलोत ने बताया कि मीटिंग में जिला संघों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही पुराने खिलाड़ियों को दी जाने वाली पेंशन की शुरूआत की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसे जल्दी ही कार्यक्रम आयोजित कर जल्द शरू कर दिया जाएगा। गहलोत ने बताया कि राजस्थान की क्रिकेट प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान प्रीमियर लीग पर काम किया जा रहा है। फिलहाल BCCI को प्लान बनाकर भेजा गया है। ऐसे में BCCI से परमिशन मिलने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही BCCI से हरी झंडी मिलती है। तो RPL को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। ताकि राजस्थान के खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर मौका मिल सके।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना