कृषि पर्यवेक्षक 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 


हनुमानगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ की टीम ने नोहर तहसील की ग्राम पंचायत मलवानी में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कृषि पर्यवेक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मलवानी के कृषि पर्यवेक्षक की ओर से डिग्गी निर्माण की फाइल पास करवाने के एवज में परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछा कृषि पर्यवेक्षक को धर दबोचा। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद ब्यूरो टीम की ओर से रिश्वतखोर कृषि पर्यवेक्षक के आवास एवं अन्य ठिकानों की भी तलाशी शुरू की गई। जानकारी के अनुसार एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसकी ओर से आवेदित डिग्गी निर्माण की फाइल को पास करवाने के एवज में ग्राम पंचायत मलवानी, तहसील नोहर के कृषि पर्यवेक्षक दयाराम की ओर से 40 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नाई के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के पुलिस निरीक्षक सुभाष चन्द्र के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। गुरुवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए कृषि पर्यवेक्षक दयाराम पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम बरवाली तहसील नोहर को परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत