पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
भीलवाड़ा बीएचएन। गौतम धाम बापूनगर में गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन कराया गया. हवन सरोजना व्यास तथा बाल किशन पारीक ने कराया गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल की संयोजिका सरोजना व्यास ने परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युग निर्माण योजना के उद्देश्य व सप्त सूत्री आंदोलन की जानकारी दी व प्रज्ञा युवा मंडल के डॉ राधेश्याम श्रोत्रिय ने उपासना,साधना ,आराधना का महत्व बताते हुए सत प्रवृत्तियों के पुण्य प्रसार के लिए अपने समय व धन का एक अंश लगाने पर जोर दिया व रक्तदान के लिए अपील की व एक गर्भवती महिला का एक पुंसवन संस्कार भी कराया गया यज्ञ को सफल बनाने में महिला मंडल की सीमा चौधरी, अंजना व्यास, मृदुला श्रोत्रिय, प्रज्ञा युवा मंडल के विनोद पंचोली, के जी लड्डा , अनिल आगाल, राजेंद्र सिंह शक्तावत, लादू सिंह शक्तावत, सतनारायण बच्छ , गोपाल ओझा , राजू शर्मा , प्रखर शर्मा आदि का सहयोग रहा भक्तजनों ने बड़ी श्रद्धा भावना से हवन किया
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें