जालौर में संत ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव ; भाजपा विधायक से चल रहा था विवाद


भाजपा विधायक चौधरी का कहना है कि सुंधा माता तलहटी और हनुमान आश्रम के पास उनकी खातेदारी की जमीन है। तहसीलदार की अनुमति के बाद पटवारी से जमीन नपवाई थी। इस दौरान साधु भी हमारे साथ थे। उनके कहने पर मैंने अपनी जमीन से हनुमान आश्रम के लिए रास्ता भी दिया है। मेरा उनके साथ कोई विवाद नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे।  

जालोर जिले के राजपुरा गांव में सुंधा तलहटी के पास एक साधु ने फांसी लगाकर जान दे दी।  शुक्रवार सुबह संत रविनाथ महाराज का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। संत के सुसाइड की सूचना  मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को संत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन जांच प्रभावित होने की बात कहकर पुलिस ने उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। हांलाकि, संत समाज के लोग सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा गांव में मंदिर के बाहर सड़क किनारे खड़े पेड़ पर संत रविनाथ महाराज का शव लटकता हुआ था। शुक्रवार सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान पुलिस को संत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। संत की आत्महत्या की खबर लगने के बाद मौके पर साधु-संतों की भीड़ जुट गई। 

साधुओं ने पुलिस से सुसाइड नोट को सार्वजनिक कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। साधुओं का कहना है कि जब तक पुलिस सुसाइड नोट सार्वजनिक कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती संत का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस संतों को मनाने का प्रयास कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संत के पास से मिले सुसाइड नोट में भीनमाल से भाजपा विधायक पूराराम चौधरी का जिक्र है। कहा जा रहा है कि विधायक चौधरी और संत रविनाथ के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि, विधायक ने इस बात से साफ इनकार किया है।

चौधरी ने कहा कि सुंधा माता तलहटी और हनुमान आश्रम के पास उनकी खातेदारी की जमीन है। गुरुवार को तहसीलदार की अनुमति के बाद पटवारी से जमीन नपवाई थी। इस दौरान साधु भी हमारे साथ थे। उनके कहने पर मैंने अपनी जमीन से हनुमान आश्रम के लिए रास्ता भी दिया है। मेरा उनके साथ कोई विवाद नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत