हर घर तिरंगा कार्यक्रम व स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा

 


भीलवाडा । जिला कलक्टर  आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन)  राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जहां राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में गोयल ने पशुपालन विभाग के अधिकारी से जिले में मवेशियों में फैल रहे संक्रामक रोग लम्पी स्किन डिजीज की समीक्षा की तथा इससे संबंधित रिपोर्ट नियमित रूप् से भिजवाने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। साथ ही सीएमओ, पीएमओ, एम-सजग पोर्टल, लाइंस पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर दिये दिशा निर्देशः

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर  उत्तम सिंह शेखावत ने आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागवार आवंटित लक्ष्य अनुरूप तिरंगा वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमजन से अपील की गई।

स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठकः

स्वाधीनता दिवस समारोह-2022 का मुख्य समारोह पुलिस लाईन भीलवाड़ा पर मनाया जाएगा। एडीएम (प्रशासन)  गोयल ने बैठक में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को गरिमामय एवं समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिए मुख्य समारोह की व्यवस्था एवं निर्धारित कार्यक्रमों की आवश्यक तैयारियों के संबंध में, साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह की व्यवस्था, कार्यक्रमों के संचालन एवं दायित्वों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ महेन्द्र सिंह मेहता, नगर विकास न्यास सचिव  अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त  दुर्गा कुमारी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा