कोटा थर्मल पावर स्टेशन के रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
कोटा बीएचएन। तत्कालीन अतिरिक्त चीफ इंजिनियर, कोटा थर्मल पावर स्टेशन कोटा ललित कुमार नन्दवाना के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने पर एसीबी कोटा ने प्रकरण दर्ज किया है। एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बीएचएन को बताया कि परिवादी नाथूलाल के बिलो को पास करने तथा नया टेण्डर दिलवाने के लिए रिश्वत मांगे जाने पर 30 अक्टूबर 2015 को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपित ललित कुमार नन्दवाना डिप्टी चीफ इंजिनियर केटीपीएस कोटा, आर. के. छावल अधीक्षण अभियंता केटीपीएस कोटा, राजीव लोहमी सहायक अभियंता, चन्द्रशेखर शर्मा सहायक अभियंता, कैलाशचन्द शर्मा सहायक लेखाधिकारी केटीपीएस कोटा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा आरोपितों के रहवासी मकानों की तलाशी ली गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें