अकाउंटेंट के सरकारी क्वार्टर पर मिला नकली नोटों से भरा बैग

 

बांसवाड़ा में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. (एवीवीएनएल) के अकाउंटेंट के विद्युत नगर स्थित सरकारी क्वार्टर से नकली नोटों से भरा बैग मिला है। पुलिस ने छापा मारकर नकली नोट के रूप में 79000 रुपए बरामद किए हैं। अकाउंटेंट समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना पक्ष रखा है कि वे ये नोट मजदूरी कर दिल्ली के धोलाकुआं से लाए थे और उन्हें मालूम नहीं था। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने बताया कि सूचना मिलने पर सरकारी क्वार्टर की तलाशी ली गई तो बैड के अंदर रखे बैग में 79000 रुपए मिले है जो सभी नोट नकली हैं। क्वार्टर में रहने वाले एवीवीएनएल बांसवाड़ा में कार्यरत अकाउंटेंट करौली निवासी अमित कुमार मीणा, महवा दौसा निवासी विजयसिंह मीणा, टोडाभीम करौली निवासी रजनेश कुमार मीणा, बोली सवाई माधोपुर निवासी रोहिताश मीणा को गिरफ्तार किया गया है। इनसे एक हुंडई कार भी बरामद की है।

मौका-ए-वारदात : पुलिस द्वारा जब्तशुदा नकली नोट पुराने अखबार में लपेटकर काले रंग के बैग में रखे थे। इनमें 100 व 200 रुपए के नोटों के बंडल थे। 100 रुपए के कुल 7 बंडल व 200 रुपए का एक बंडल था। इनको देखा तो पता लगा कि 100 रुपए के नोटों के बंडल पर एक ही सिरीज के नोट थे। अन्य बंडलों में भी एक सिरीज के नोट मिले। 

पूछताछ में बोले आरोपी : पकड़े जाने के बाद जब अकाउंटेंट अमित कुमार मीणा से पूछा तो उसने बताया कि ये नोट उसका साथी रजनेश कुमार मीणा लेकर आया है। रजेशन ने बताया कि 15 दिन पहले उसने ये नोट दिल्ली में धोलाकुआं में बिहार के एक व्यक्ति से मजदूरी के एवज में प्राप्त किए थे। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए तहकीकात कर रही है। 

पुलिस अधीक्ष राजेश मीना ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसपी कानसिंह भाटी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, कोतवाली थाना अिधकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज