डी.पी.ज्वैलर्स ने उल्लास में लगाई प्रदर्शनी, लोगों को आ रहे आभूषण पसंद
भीलवाड़ा (हलचल)। होटल सूर्य महल में डी.पी.ज्वैलर्स द्वारा जीतो लेडिज विंग की ओर से आयोजित ट्रेड फेयर उल्लास में ज्वैलरी की प्रदर्शनी लगाई है। डी.पी.ज्वैलर्स के संजय पारीक ने बताया कि प्रदर्शनी में भीलवाड़ा ही बल्कि प्रदेश भर से लोग पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि डायमंड के साथ विभिन्न लेटेस्ट वैरायटियों के आभूषण इस प्रदर्शनी में लाये गए है। जिन्हें लोग खासे पसंद कर रहे है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें