आदर्श कॉलोनी में लगातार हो रही लूट एवं चोरी की घटनाओं को लेकर वार्डवासियों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

 


निम्बाहेड़ा। स्थानीय आदर्श कॉलोनी में विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही लुटपाट की घटनाओं से परेशान होकर वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को गृह मंत्री राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा।

वार्ड पार्षद अतुल सोनी ने बताया कि विगत दिनों से लगातार हो रही चैन स्नैचिंग, मोटरसाइकिल चोरी, मोबाइल लूट से कॉलोनीवासियों में भय व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में स्थित पार्कों में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, आदर्श कॉलोनी में कई समाज की धर्मशालाएं स्थित है, जहां समाजजनों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में लगातार हो रही लूट चोरी की घटनाओं से समाजजनो मे भी भय बना हुआ है।

कॉलोनी वासियों ने ऐसे अपराधियों को जल्दी से जल्दी पकड़ने की प्रशासन से मांग की है एवं आदर्श कॉलोनी में विगत कई समय से बंद पड़ी हुई पुलिस चौकी को भी पुनः सुचारु रुप से चालू करने की मांग की, ताकि अपराधियों में भय बना रहे व इस तरह की लूट एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

ज्ञापन देते समय पूर्व पार्षद रेखारानी तिवारी, प्रकाश चपलोत, अशोक बैरवा, कुलदीप चपलोत, रत्ना चुगवानी, हर्ष आगार, सुरेंद्र खेरोदिया, दिनेश बैरागी, सुनील ओठवानी, सुरेश पगारिया, विनय मारू, राजकुमार जैन, गौतम शर्मा, नरेंद्र जैन, हरीश व्यास समेत कई वार्डवासी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज