आफत की बारिश- बड़ेच उफान पर, मार्ग अवरुद्ध
मंगरोप राघव सोमानी- भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ में बारिश का दौर जारी है। बारिश अब आफत बन रही है। मंगलवार को चित्तौडग़ढ़ जिले में गंभीरी सहित अन्य बांधों के ओवरफ्लोह होने के बाद गेट खोलने से बड़ेच नदी उफान पर है। इसके चलते बड़लियास क्षेत्र में पुलिया पर 2 फिट आने मार्ग बड़लियास- बरुंदनी मार्ग अवरुद्ध हो गया। देर रात पानी और बढऩे की आशंका जताई जा रही है। बडलियास थानां अधिकारी शिवचरण पुलिस जाब्ते सहित अलर्ट है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें