किसान की बेटी ने जीता राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक
भीलवाड़ा बीएचएन। हरियाणा के रोहतक शहर में एमडीयू यूनिवर्सिटी इनडोर हॉल मैं आयोजित दिनांक 24 से 26 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय जूनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर भीलवाड़ा का ही नहीं राजस्थान का मान बढ़ाया है और हम सभी का सीना गर्व से चौड़ा किया है। भीलवाड़ा शहर की छोटी सी व्यामशाला केसरी नंदन जिसमें माया पहलवान अपना अभ्यास करती है भीलवाड़ा एवं केसरी नंदन व्यामशाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट के अनुसार माया माली ने 59किलो ग्राम वजन वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान का स्वर्ण पदक दिलाया। पहलवान ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए क्रमशः दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, फाइनल मुकाबले में हरियाणा की पहलवान को 10 दिनों के अंतर से हराकर एक तरफा मुकाबला जीतकर राजस्थान की झोली में स्वर्ण पदक ले आई। पहलवान के भीलवाड़ा पहुंचने पर केसरी नंदन व्यामशाला में हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया जाएगा। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें