भीलवाड़ा शहर में तीन महाविद्यालयों में एबीवीपी ने फहराई पताका, एक पर एनएसयूआई जीती

 


भीलवाड़ा (हलचल)। छात्र संघ चुनाव में सत्तारूढ दल की समर्थक एनएसयूआई को मुंह की खानी पड़ी है। शहर के चार महाविद्यालयों में तीन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परचम लहराया है जबकि कृषि महाविद्यालय में एनएसयूआई विजयी रही है।
भीलवाड़ा शहर में छात्र संघ चुनाव के घोषित परिणामों में जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में एबीवीपी ने कब्जा करते हुए अध्यक्ष पद पर धवल कुमार शर्मा विजयी रहे है। घोषित परिणामों में अध्यक्षद पद पर धवल कुमार शर्मा 1440 मत प्राप्त हुए । शर्मा ने एनएसयूआई की प्रियंका व्यास को 989 मतों से पराजित किया। प्रियंका को 451 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर गौरव शाह ने 1036 मतों से बड़ी जीत हांसिल करते हुए मयंक वैष्णव को पराजित किया है। वैष्णव को 448 मत मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के सूर्यदेव सिंह शक्तावत ने एनएसयूआई के शुभम मल्हौत्रा को 159 मतों से जबकि संयुक्त सचिव पद पर हरीश बलाई ने 1375 मत हांसिल कर मुकुल धाकड़ को 708 मतों से पराजित किया है। धाकड़ को 667 मत प्राप्त हुए है। 
सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महावद्यालय के छात्रासंघ चुनाव के परिणाम में चारों पदों पर एबीवीपी  कब्जा का रहा। अध्यक्ष सुमित्रा पुर्बिया चुनी गई। 
 विधि कॉलेज का पहला परिणाम आया है। कॉलेज सूत्रों के अनुसार विधि कॉलेज में एबीवीपी का पैनल बना है। अध्यक्ष पद पर 161 वोटो के अंतर से सिद्धार्थ पाराशर चुने गये, उन्हें 183 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदि यशोदा राजपुरोहित को 22 मत मिले। वहीं उपाध्यक्ष पद पर फूली गाडरी ने 177 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंदि सुरेश मीणा को 150 मतों से हराया। सुरेश को 27 मत मिले। बता दें कि महासचिव पद पर नेहा चन्नाल व संयुक्त सचिव पद पर हरिओम आगाल पहले निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।  
कृषि महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने बाजी मारी है। उसके तीनों उम्मीदवार विजयी रहे है। अध्यक्ष पद पर रियांशी माहेश्वरी ने कड़ी टक्कर में 91 मत हासिल कर एबीवीपी के कुलदीप व्यास को 17 मतों से पराजित किया। इसी तरह महासचिव एनएसयूआई के अमन नागर ने वीरेन्द्र को तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन सिंह गुर्जर ने एनएसयूआई के चन्द्रभान सिंह को पराजित किया है। सचिन को 88 मत मिले जबकि अमन को 94 मत हांसिल हुए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा