फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने शाहरुख की गोली मार की हत्या

 


 टोंक । कृषि उपज मंडी के बाहर चाय पी रहे एक युवक की फिल्मी स्टाइल में बाइक पर आए दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिस वहां सनसनी फैल गई पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया है हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है । शादाब की पिटाई का वीडियो कुछ दिन पहले  मृतक शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसका बदलाव शादाब ने शाहरुख की हत्या कर लिया। 



गुरुवार को कृषि उपज मंडी के बाहर शाहरुख चाय पी रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे युवक के सिर में गोली लगी। युवक के साथियों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गए। 

पुराना टोंक थाना क्षेत्र के कृषि मंडी रोड के पास गुरुवार शाम करीब 4.45 बजे जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास विजय नगर निवासी शाहरुख (24) कुछ अन्य दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। वह मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बाइक से पुरानी टोंक निवासी शादाब अपने दो दोस्तों के साथ आया और शाहरुख के फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर शाहरुख के दोस्त और अन्य लोग इधर-उधर भागे। बाद में लोगों ने उसे गंभीर हालात में सआदत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान 15 मिनट में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो भाई और चार बहने हैं। वह ड्राइवरी का काम करता था।

दो घंटे में ही हमलावर गिरफ्त में 
वारदात के बाद मौके पर और अस्पताल में भीड़ जुट गई।  घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जोर-जोर से रोने लगे। अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना मिलते ही ASP सुभाष चंद्र मिश्रा अपने साथ पुलिस बल लेकर सआदत अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने नाकाबंदी कर दो घंटे में ही आरोपी और उसके दो दोस्तों को पकड़ लिया। उनके पास से पिस्टल बरामद हुई है।

शादाब और शाहरुख में पुरानी रंजिश थी
ASP सुभाष चंद्र मिश्रा ने बताया कि हत्या का आरोपी शादाब एक कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका पिता नसीब खान भी पुरानी टोंक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। मृतक के चचेरे भाई अजुरुद्धीन ने बताया कि शाहरुख ने कुछ दिन पहले आरोपी शादाब की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। इससे शादाब नाराज हो गया था। इसी बात को लेकर ही शादाब ने शाहरुख का मर्डर कर दिया है। आरोपियों ने धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पुलिस थाना पुरानी टोंक को की गई थी, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज