नशीली वस्तु सुंघाकर युवती का अपहरण, घर में बंधक बनाकर किया रेप , मां-बेटे पर केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। 
एक युवती को उसकी मां के बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने का झांसा देकर घर से वैन में बैठाने व इसके बाद उसे नशीली वस्तु सुंघाकर बेहोश करने व मकान में  बंधक बना ज्यादती करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। प्रताप नगर पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।  
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि 18 वर्षीय एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में अंबेडकर कॉलोनी कावांखेड़ा निवासी राजू बागरिया व इसकी मां रतनी पत्नी अमरा बागरिया को आरोपित बनाया है। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि वह अविवाहित होकर मां के साथ रह रही है। आरोपित मां-बेटे जान-पहचान के कारण अक्सर उसके घर आते-जाते हैं। वह, इसी कारण, उन्हें जानती है।  
करीब डेढ़ माह पूर्व  दिन के करीब 12-1 बजे वह अपने घर में अकेली थी । मां व परिवार वाले मजदूरी व काम के सिलसिले में घर से बाहर गये थे।  मौका पाकर आरोपित,उसके घर वैन लेकर आये। उसे, उसकी मां के अपने घर आने  और जोरदार तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराने की बात आरोपितों ने कही।  युवती सकते में आ गई। आरोपितों ने उसे वैन में बैठा लिया और उसे नशीली चीज सुंघाई। इससे वह अचेत हो गई। उसे बेसुध हालत में वे, अपने घर ले गये और कमरे में बंद कर दिया।  राजू ने उससे ब्लात्कार किया। होश में आने पर विरोध किया तो रतनी ने उसे कहा कि  अब तुझे राजू की पत्नी कर रहना होगा।
 उसने घर जाने की जिद की तो मां-बेटे ने  उसे बंद कमरे में लाठी, डन्डो एवं लात घूसों से पीटा। राजू  तलवार लाकर उसे काटने लगा। इससे वह डर गई। राजू टाइम बे टाइम रेप करने लगा। रतनी उसकी निगरानी रखती। न तो बाहर जाने देती और न किसी से बात करने देती। घर से बाहर जाने की कोशिश की तो दोनों ने उसे डंडों व जूतों से मारा। गरम लोहे से जलाने की कोशिश की।  
सात अगस्त को वह मौका पाकर आरोपितों के चंगुल से निकली और माता-पिता के घर पहुंची। आपबीती उन्हें बताई। आरोपित, परिवादिया के घर भी आ गये और वहां भी मारपीट की। राजू ने बचाव में आई पीडि़ता की बहन को चोटी पकड़ कर घसीटा। पीडि़ता को उठा ले जाने की कोशिश की।  कुछ लोग उसकी चीख सुनकर आ गये, जिन्हें देखकर आरोपित भाग गये। साथ ही थाने में रिपोर्ट देने पर पीडि़ता व परिवार वालों को काट देने की भी राजू ने उसे धमकी दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच डीएसपी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत