शिवलिंग को धराया महाकाल का रूप
आकोला जसवंत पारीक । आकोला बनास नदी के किनारे स्थित शिवालय मंदिर पर सावन के तीसरे सोमवार को शिवलिंग को महाकाल का रूप धराया गया। महंत रामस्नेहीदास ने बताया कि सोमवार को भगवान शिव का पांच पंडितों के द्वारा अभिषेक किया गया इसके बाद शिवलिंग को महाकाल का रूप धराया गया। जिसके दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान सत्यप्रकाश कोत्तावत, राधेश्याम कोत्तावत, राजू सुथार, शिव नारायण काबरा, हनुमान शर्मा, गोपाल बांगड़, पवन श्रोत्रिय, सहित कई भक्त उपस्थित रहे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें