मांडल में मोहर्रम निकाला
मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- हजरत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुनों के साथ मोहर्रम निकाला गया। सोमवार रात को कत्ल की रात में मोहर्रम का जुलुस निकला। मंगलवार को मोहर्रम के साथ मातमी धुन ढोल ताशों के साथ युवाओ और बुजुर्गो ने अखाडा प्रदशर्न किया। मोहर्रम का जुलुस सब्जी मंडी से शुरू होकर सदर बाजार वीर मोहल्ला नई नगरी प्रताप नगर शक्कर कुई महलो का चोक आदि स्थानों से होकर शाम को करबला पहुचा। जहा पर मोहर्रम को सैराब किया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें