VIDEO चबूतरे पर स्थापित भैंरूजी की मूर्ति टूटी मिली, प्रजापत समाज में रोष, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के सुभाषनगर थाने की सांगानेर कॉलोनी में चबूतरे पर स्थापित भैंरूजी की मूर्ति टूटी मिलने से प्रजापत समाज में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये और कार्रवाई की मांग की। सूचना पर एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश करते हुये छानबीन शुरु कर दी। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें