VIDEO चबूतरे पर स्थापित भैंरूजी की मूर्ति टूटी मिली, प्रजापत समाज में रोष, जांच में जुटी पुलिस


 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली।  शहर के सुभाषनगर थाने की सांगानेर कॉलोनी में चबूतरे पर स्थापित भैंरूजी की मूर्ति टूटी मिलने से प्रजापत समाज में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये और कार्रवाई की मांग की। सूचना पर एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश करते हुये छानबीन शुरु कर दी। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई।
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि प्रजापत समाज ने सांगानेर कॉलोनी में सोफिया स्कूल के पास भैंरूजी का चबूतरा बना रखा है, जिस पर बिजौलियां के पत्थर निर्मित भैंरूजी की  6 इंची मूर्ति स्थापित है। समाज के लोग यहां जाकर पूर्जा-अर्चना करते हैं। एक दिन पहले पहुंना से भोपाजी यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे, जो इस स्थान पर गये थे। उन्हें यह मूर्ति टूटी मिली। कार्यक्रम के चलते उन्होंने दोपहर में किसी को जानकारी नहीं दी। शाम को उन्होंने समाज के लोगों को बताया। 
इसके बाद गुरुवार सुबह समाज के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें भैंरूजी की मूर्ति टूटी मिली। यह देखकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इसकी सूचना सुभाषनगर पुलिस को दी गई। एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी रामचंद्र चौधरी व थाना प्रभारी रिणवा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। साथ ही प्रजापत समाज के लोगों को समझाइश करते हुये कार्रवाई का आश्वासन और मुकदमा दर्ज करने की बात कही। इससे लोगों का गुस्सा शांत हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस बीटीएस निकलवा रही है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बस्ती का डोर-टू डोर सर्वे कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस चबूतरे के पास किसे देखा गया। पुलिस की छानबीन जारी है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत