अधूरे पड़े 100 फिट चौड़ा रोड को बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले संतोष कॉलोनीवासी

 

भीलवाड़ा । शहर के मेवाड़ मिल से जोधडास फाटक तक मास्टर प्लान में  प्रस्तावित अधूरे पड़े 100 फिट रोड के निर्माण को लेकर विवेकानंद नगर कॉलोनीवासी का प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसको कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मौका देखकर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि रोड मास्टर प्लान में होने के बावजूद काम को रोक रखा है जबकि आधे से ज्यादा रोड बन चुका है। शिव नगर, संतोष कॉलोनी, श्याम नगर, बाबा धाम, मारुति कॉलोनी का शहर में आने जाने का एक मात्र रोड़ संतोषी माता मंदिर वाला है, वो भी मात्र 10-12 फिट चौड़ा है यातायात दबाव अधिक होने से आए दिन हादसे होते है। इसी रोड पर शहर का एक मात्र सबसे बड़ा संतोषी माता जी का मंदिर भी है जो जन आस्था का केंद्र है तथा सैंकड़ों भक्तो की आवाजाही रहती है, और मन्दिर के बाहर लोग अपने वाहनों की पार्किंग करते है जिससे आये दिन जाम लगा रहता है जिससे आमजन जाम में फंस कर परेशान रहते है। बरसात में ये रोड और अंडरब्रिज पानी से लबालब होकर जलमग्न हो जाते है तब आमजन का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है या फिर महाराणा प्रताप सर्किल से करीब 10 किलोमीटर का चक्कर काटकर अपने घर जाना पड़ता है। कई व्यक्ति तो रोड जलमग्न होने की वजह से मजबूरन रेलवे पटरी पर चलकर अपने घर जाते है जिस कारण कई बार हादसे हो चुके है और कई व्यक्ति अपनी जान गवां चुके हैं। कॉलोनीवासियों  ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। रोड का पूर्व में कई बार सर्वे किया जा चुका है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि जहां तक संभव हो वहां तक तो रोड बनाया जावे। जिनके मकान रोड़ में आते है उनको समुचित मुआवजा दिया जावे। इस अवसर पर कॉलोनी के तेजेंद्र सिंह शक्तावत, कन्हैयालाल तेली एडवोकेट , सुनील पारीक एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ , रामेश्वर लाल सुवालका, गोविंद पारीक, चंद्र शेखर चौबे, मोहन लाल सोनी, चांद मल शर्मा,कमलेश साहू, पुखराज सोनी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना