10 हजार रुपये में तो जूता भी नहीं मिलता, लड़की कहां से मिलेगी ?
राजस्थान में स्टांप पर बिक रहीं लड़कियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक मीडिया संस्थान के स्टांप पेपर पर बिक रही लड़कियों के खुलासे के बाद महिला आयोग व अन्य जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं हैं। इस तरह के मामलों में प्रताड़ित महिलाएं भी पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा रही हैं। इसी मुद्दे पर सवाल करने पर राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक विवादित बयान दे डाला। जिले में मीडिया से बात करते हुए चांदना ने कहा कि किस दुनिया में जीते हो, 10 हजार रुपये में तो जूता भी नहीं मिलता, लड़की कहां से मिलेगी? लड़कियों की खदीद-फरोख्त को लेकर चांदना ने कहा कि इस तरह को कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर, आएगा तो कार्रवाई की जाएगी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें