दो मामलों में 10 लीटर देशी हथकढ़ शराब के साथ दो गिरफ्तार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास थाना पुलिस ने देशी हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 10 लीटर देशी हथकढ़ शराब के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया | दीवान रणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह बड़लियास थाना कस्बे में देशी हथकढ़ शराब के खिलाफ दो कार्रवाई की गई, जिसमें सुरास निवासी कासिया कंजर व मेहता जी का खेडा निवासी माना भील से 5-5 लीटर देशी हथकढ़ शराब जो जरी कैन में भरी थी, जिसको पैदल बेचने की फिराक में थे || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें