खेलेगी छात्राएं 11 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन
आकोला, (रमेश चंद्र डाड ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शूटिंग बाल में प्रथम रही । संस्था प्रधान मनीषा पारीक ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर भीलवाड़ा में हुई। जिसमें स्थानीय विद्यालय की 19 वर्ष की प्रतियोगिता में छात्रा संजू जाट ,मैना तेली ,आशा जाट, हरि जाट ,खुशबू धोबी का राज्य स्तर पर चयन हुआ ।इसके अलावा किरण खटीक सपना खटीक व सीता गुर्जर ने प्रतियोगिता में भाग लिया। तथा 17 वर्ष शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में आरम जाट ,संतोष जाट, शीला जाट, मनीषा जाट, पिंकी जाट, ऐश्वर्या तेली का राज्य स्तर पर चयन हुआ तथा रानू भाट ने प्रतियोगिता में भाग लिया। यह सभी छात्राएं श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 छात्राएं भाग लेगी। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने पर सरपंच शिव लाल जाट व ग्रामीणों ने सभी छात्राओं का स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें