भीलवाड़ा में बदलाव: 12 गांवों के थाने बदले, सदर व करेड़ा का दायरा बढ़ा

 


 भीलवाड़ा राजकुमार माली। जिले के 12 गांवों के थानों को बदल दिया गया है। राजस्थान गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। यह आदेश 19 अक्टूबर को जारी हुये थे। 
करेड़ा और सदर थानों की सरहद को बढ़ा दिया गया। शाहपुरा थ्राने के खायड़ा, बनेड़ा थाने के पारलिया खेड़ा व गोरधनपुरा गांव को हटाकर सदर थाने में जोड़ा गया है। इसी तरह रायपुर थाने से हटाकर चौहानों की कमेरी,सुरकरी, जगदीश, डोडखेड़ा, उदयरामजी का खेड़ा राजपुरा, सांवला जी का खेड़ा,भीलों का खेड़ा व डेलांस को हटाकर करेड़ा थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है। सूत्रों की माने तो पहले से लंबा इलाका होने से काम के बोझ तले दबे सदर थाने का सर्किल कम करके कुछ गांवों को प्रताप नगर, पुर, मंगरोप आदि थानो में जोड़ दिये थे। अब एक बार फिर से  तीन नये गांव थाना क्षेत्र में जोड़ दिये गये। इसी तरह करेड़ा थाने काम भी अब बढ़ जायेगा। इस थाने में नौ नये गांव जोड़ दिये गये। इससे थाने का इलाका और बढ़ गया।    

करेड़ा थाने का बढ़ जाएगा काम
सूत्रों का कहना है कि भीलवाड़ा जिले के 3 गांवों को सदर थाना क्षेत्र में, जबकि 9 गांवों को  करेड़ा थाने में शामिल करने से अब करेड़ा थाने में काम बढ़ जाएगा। इसके साथ ही अब करेड़ा  थाने में ज्यादा स्टाफ की भी जरूरत रहेगी। स्टाफ नहीं बढऩे की स्थिति में परेशानी होगी। वहीं सदर में पहले से आस पास के गांवों के काम होते थे जिससे अब थाने की सरहद बढऩे से काम में भी इजाफा होगा।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत