जयपुर में 14 और 15 नवम्बर को होगा मेगा जॉब फेयर, युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी

 


जयपुर । प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यहां बिड़ला सभागार में 14 नवम्बर को लगने वाले मेगा जॉब फेयर के प्रति युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी को देखते हुए फेयर का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां शासन सचिवालय में जॉब फेयर की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव ने जॉब फेयर के प्रति युवाओं के रूझान को देखते हुए इसके आयोजन का समय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए तय समय और कम्पनी की सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें आयोजन स्थल पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े और व्यवस्था भी अच्छी तरह बनी रहे।मुख्य सचिव ने कहा कि फेयर के सफल एवं सार्थक आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से समय पर पूरी करें। उन्होंने इस दौरान युवाओं को करियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
14 एवं 15 नवम्बर को होगा जॉब फेयर-
कौशल, रोजागर एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन रोजगार मेलों के आयोजन के बाद पहली बार जयपुर में 14 एवं 15 नवम्बर को मेगा जॉब फेयर का भव्य आयोजन किया जाएगा। बिड़ला सभागाार में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाला यह फेयर बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर साबित होगा।

27 हजार से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि फेयर के प्रति युवाओं ने बहुत अच्छा उत्साह दिखाया है और अभी तक 27 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसके अभी और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की करीब 60 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी, जो प्लेसमेंट के माध्यम से 10 हजार से अधिक युवाओं को जॉब देगी। पहली बार क्यूआर कोड से आवेदन-

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल ने बताया कि जॉब फेयर में आवेदन करने के लिए रोजगार विभाग की ओर से पहली बार क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आषार्थी अपनी योग्यता के साथ स्किल कोर्स, कार्य अनुभव एवं अन्य बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्हें किस क्षेत्र में रोजगार चाहिए, यह विकल्प भी भरना होगा। इसके बाद फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा।

60 से अधिक कंपनियां देंगी रोजगार-

आयुक्त ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में एग्रीकल्चर, अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लॉजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हैल्थकेयर, आईटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सहित 19 सेक्टर की 60 से अधिक कंपनियां आठवीं पास से लेकर, आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेगी।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना