फुलिया कला को हराकर सवाईपुर बना 14 वर्षीय हॉकी छात्र वर्ग का विजेता
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- 66 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में सवाईपुर की टीम ने आज खेले गए फाइनल के खिताब मुकाबले में फुलिया कला को हराकर 14 वर्षीय छात्र वर्ग का खिताब अपने नाम किया | टीम प्रभारी शिवकल्याण गौतम व जगदीश चंद्र श्रोत्रिय ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय डाबला में आयोजित हो रही 66 वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र छात्रा में आज छात्र वर्ग में फाइनल का खिताब मुकाबला सवाईपुर का सामना सुंदर देवी फुलिया कला के साथ हुआ, जिसमें सवाईपुर ने फुलिया कला को 4-1 से हराते हुए फाइनल का खिताब जीता | फाइनल के मुकाबले में सवाईपुर की ओर से आर्यन पुरोहित ने दो व अनिल सैन व अविष्कार साल्वी ने एक-एक गोल किया | फाइनल मुकाबला जीत से सवाईपुर क्षेत्र के हॉकी खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है | सवाईपुर ने इस वर्ष 19 वर्ष आयु में भी विजेता बनी है || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें