शाहपुरा में केसरीसिंह की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने जमाया देशभक्ति रंग

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी | स्व केसरीसिंह बारहठ की 150 वीं जन्म जयंती के मौके पर बारहठ सप्ताह के अन्तर्गत जयंती वर्ष पर आयोजित सप्ताह के प्रथम  दिन बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने कविताओं के माध्यम से माहौल को देश भक्तिमाय कर दिया। बारहठ सप्ताह व मीडिया प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग तेजपाल उपाध्याय, पूर्व उपनिदेशक शिक्षा विभाग विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जय देव जोशी व पार्षद सतीश घूसर, नगर मंडल महामंत्री खुशीराम आचार्य, पार्षद राजेश सोलंकी, संचिना कला मंच के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, नगर मंडल उपाध्यक्ष लादू लाल खटीक ने त्रिमूर्ति प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान संदीप वैष्णव पुत्र परमेश्वर वैष्णव प्रसिबा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान हर्षित शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा प्रसिबा राजकीय महाविद्यालय ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान आरती देव खारोल पुत्री राम रतन खारोल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा ने प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के हार्दिक माहेश्वरी पुत्र बालकृष्ण मालू ने प्रथम स्थान, सौम्य माहेश्वरी पुत्र बालकृष्ण मालू ने द्वितीय स्थान व आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोठार मोहल्ला के हितांशु के मांडेला पुत्र परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग को नगद पुरस्कार भामाशाह दिलीप कुमार जैन व डॉक्टर ओम प्रकाश कुमावत प्राचार्य कन्या विद्यापीठ शाहपुरा के द्वारा दिया गया। आयोजक समिति के अध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में देशभक्त शहीदों के कृतित्व व व्यक्तित्व को जानने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, समाजसेवी राजकुमार बेरवा, आयोजन समिति सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का उद्घाटन किया।  ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी 20 तारीख तक ओपन रहेगी जिसमें शहीदों के जीवन से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को समृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के भगवत सिंह लुलांस, डॉक्टर ओम प्रकाश कुमावत, कैलाश महेडू, सह सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत, बसंत कुमार वैष्णव, मोहनलाल कोली, चंचल शर्मा, पवन कुमार बांगड़, स्वराज सिंह शेखावत, कंपाउंडर कैलाश कोली, महेंद्र गुर्जर, ओम प्रकाश टेलर, दुर्गेश वैष्णव,पंकज कुमावत, इंदिरा धूपिया, नैनबाला सोमानी, सरोज राठौड़, माया शर्मा, लक्ष्मी कुमावत, चंदा सुवालका लगे हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन नैनिका जैन ने किया।

16 नवंबर को होगी देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

आयोजन समिति के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने बताया कि बारहठ सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में तीसरे दिन देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें नगर व क्षेत्र के भैया बहन देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। जिन्होंने अपना नाम नहीं लिखवाया वह भी कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना नाम लिखवा सकते हैं।

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज