बालाजी की 150 प्रतिमाएं बनकर तैयार, महंत बाबूगिरी अगले सप्ताह लायेंगे भीलवाड़ा, नि:शुल्क होगी वितरण
भीलवाड़ा (आकाश गढ़वाल)। भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि देश भर में बालाजी की स्थापना करने के लिए महंत बाबूगिरी महाराज का प्रयास लगातार जारी है। इसी प्रयास के तहत 150 बालाजी की प्रतिमाएं और तैयार करवाई गई है जो जल्द ही भीलवाड़ा पहुंचेगी। महंत अब तक दो हजार से ज्यादा बालाजी की मूर्तियां भीलवाड़ा से लेकर नेपाल तक स्थापित करवा चुके है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें