बालाजी की 150 प्रतिमाएं बनकर तैयार, महंत बाबूगिरी अगले सप्ताह लायेंगे भीलवाड़ा, नि:शुल्क होगी वितरण

भीलवाड़ा (आकाश गढ़वाल)। भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि देश भर में बालाजी की स्थापना करने के लिए महंत बाबूगिरी महाराज का प्रयास लगातार जारी है। इसी प्रयास के तहत 150 बालाजी की प्रतिमाएं और तैयार करवाई गई है जो जल्द ही भीलवाड़ा पहुंचेगी। महंत अब तक दो हजार से ज्यादा बालाजी की मूर्तियां भीलवाड़ा से लेकर नेपाल तक स्थापित करवा चुके है। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के मंहत बाबूगिरी महाराज ने शनिवार को हलचल से बातचीत करते हुए बताया कि सिकंदरा में बालाजी की तीन से पांच फिट की 150 और प्रतिमाएं तैयार करवा दी गई है। विभिन्न रंग और आकार की इन प्रतिमाओं को अगले सप्ताह तक भीलवाड़ा लाया जाएगा और यहां कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर परिसर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतिमाएं कोई भी नि:शुल्क लेकर अपने क्षेत्र में स्थापित करवा सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक दो हजार प्रतिमाएं नि:शुल्क वितरित कर स्थापित करवा चुके है। 
महंत बाबूगिरी महाराज ने बालाजी के प्रति असीम आस्था का ही परिणाम है कि कुछ ही सालों में भीलवाड़ा का संकट मोचन हनुमान मंदिर शहर ही नहीं आस पास के क्षेत्र के लोगों की जुबान पर आ गया है। वहीं प्रदेश का ऐसा सांवरिया बालाजी हनुमान मंदिर है जहां 28 फीट लम्बी और 12 फीट चौड़ी  बालाजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस प्रतिमा को गंगा स्नान भी करवाया गया है। महंता बाबूगिरी जी की इच्छा है कि पांच करोड़ रुपए की लागत से कारोई में बालाजी का विशाल मंदिर बने लेकिन कुछ लोगों द्वारा राह में बाधा खड़ी करने से यह काम अभी अटका हुआ है। 
 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा