आरोप- ग्रामीण के फर्जी हस्ताक्षर कर फायनेंस कंपनी के तत्कालीन कर्मचारियों ने किया 18.87 लाख रुपये का गबन , केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक फायनेंस कम्पनी के तात्कालीन कर्मचारियों ने  ग्रामीण के फर्जी हस्ताक्षर कर रिफाइनेन्स के आवेदन पत्र पर दूसरे लोन के कागजात को रिफाइनेन्स की फाईल के साथ नत्थी कर 18,87,143 रूपये का गबन कर परिवादी से यह राशि हड़पने पर आमादा है। इसे लेकर ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रतापनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  
पुलिस के अनुसार, भोपालपुरा पंडेर निवासी सांवरा पुत्र उदा जाट ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि इन्डोस्टार केपीटल फाइनेन्स लि. शाखा पुराना बस स्टेण्ड, भीलवाड़ा से जून 2017 में 25,51,267 रूपये का  ट्रक  पर ऋण लिया।  लोन अवधि 28 जून 2017 से 12 फरवरी 2021 तक 63 हजार 656 रूपये की 54 किश्तो में ऋण की राशि अदा करनी थी। परिवादी, कम्पनी में किश्तो की राशि नकद जमा कराता रहा।  42 किश्तो की राशि 26,74,201 रूपये फाइनेन्स कम्पनी में जमा करा दी।  5 फरवरी 2021 के बाद फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारियों ने किश्ते जमा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने कुछ समय के लिए किश्ते बंद कर दी । जब किश्ते कम्पनी चालु करेगी तो आपको सूचित कर देंगे।  29 अप्रैल 2022 को इन्डोस्टार फाईनेंस कम्पनी के सिजरों ने वाहन जब्त करने का प्रयास करते हुये परिवादी के 18,87,143 रूपये का ऋण बकाया बताया। परिवादी ने फाइनेन्स कम्पनी से पता किया तो पता चला कि इन्डोस्टार केपीटल फाइनेन्स लि. शाखा भीलवाड़ा के तात्कालीन कर्मचारियों ने परिवादी के साथ धोखाधड़ी कर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उसके नाम से कम्पनी से रिफाइनेन्स कर 18,87,143 रुपये हड़प कर लिये है। परिवादी का कहना है कि उसने कम्पनी में कभी भी रिफाइनेन्स के लिए न तो आवेदन किया और न राशि प्राप्त की। 
परिवादी का आरोप है कि कम्पनी के तात्कालीन कर्मचारियों ने रिफाइनेन्स के आवेदन पत्र पर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे लोन के कागजात को रिफाइनेन्स की फाईल के साथ नत्थी कर 18,87,143 रूपये का गबन कर लिया और अब उससे नाजायज तौर 18,87,143 रूपये हड़पने पर आमादा है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना