आरोप- ग्रामीण के फर्जी हस्ताक्षर कर फायनेंस कंपनी के तत्कालीन कर्मचारियों ने किया 18.87 लाख रुपये का गबन , केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। एक फायनेंस कम्पनी के तात्कालीन कर्मचारियों ने ग्रामीण के फर्जी हस्ताक्षर कर रिफाइनेन्स के आवेदन पत्र पर दूसरे लोन के कागजात को रिफाइनेन्स की फाईल के साथ नत्थी कर 18,87,143 रूपये का गबन कर परिवादी से यह राशि हड़पने पर आमादा है। इसे लेकर ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रतापनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें