दो रुपये सैकड़े से ब्याज तय किया, वसूली 20 रुपये सैकड़े से की, 3 लाख रुपये उधार लिये, चुका दिये 20-25 लाख, अब भी की जा रही है 15 लाख की मांग

 

 भीलवाड़ा बीएचएन । रवि उर्फ  डेविड उर्फ चंद्रशेखर डिडवानिया पर सूदखोरी का एक और मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें रवि के गिरोह के सदस्यों को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
सदर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कोदूकोटा निवासी जमना लाल पुत्र देवीलाल बैरवा ने कोर्ट के इस्तगासे से रवि उर्फ डेविड, गोविंद खटीक, कमल खटीक, भगवतीलाल जाट, यशवंत सोनी, मनोज खटीक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। बैरवा ने रिपोर्ट में बताया कि उसने रवि से 1019 में  3 लाख रुपये  2 रुपये प्रति सैंकडा प्रतिमाह की दर से ठेकेदारी के कार्य में रुपयो की आवश्यकता होने से उधार लिये। इसके एवज में रवि उर्फ डेविड उर्फ चंद्रशेखर डिडवानिया को एक खाली स्टाम्प व चार खाली चैक हस्ताक्षर शुुदा दिये। 
बैरवा का कहना है कि तीन लाख रुपये रवि से लेने के बाद पूरी राशि मय ब्याज के अदा करने के बाद अपने चेक व स्टांप मांगे तो रवि ने गाली गलोच कर ब्याज की राशी 20 रुपये प्रति सैकडे के हिसाब  वसूल करने की बात कही और स्टांप और चेक देने से मना कर दिया।    रवि उर्फ  डेविड ने परिवादी को चेकों का डर दिखा व ब्याज राशी में मनमाफिक बढोतरी कर अनेतिक राशी वसूल की। बैरवा का आरोप है कि उसने रवि को 20-25 लाख से अधिक राशी अदा कर दी है । रवि व इसके मुनिम व अन्य सदस्य उससे 15 लाख रुपये की मांग कर झूंठे मुकमदे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। परिवादी को उसके परिजनों पत्नी व बच्चों को जान से खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ  कोई कार्यवाही नही होने से  हौंसले बुलन्द है और उल्टा पुलिस वाले समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। 
परिवादी पर दबाव बनाने के लिए 6 मनोज ने  31 अगस्त 2022 समय सुबह 11.26 बजे कॉल करके धमकाया की हम लोगो को तू नहीं जानता।  हम बहुत खतरनाक लोग है।  अगर रिपोर्ट नहीं उठाई तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे और तुम्हारी लाशो का भी पता नही लगने देेगें ।यशवंत सोनी ने भी उसे एक सितंबर को 12.42 बजे कॉल कर धमकाया और रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाने हुये धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना