स्वच्छ भारत 2.0 अभियान संपन्न
आसींद (शिवराज शर्मा) । युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा देश के सभी राज्यों के सभी जिलों में महात्मा गाँधी की जयन्ती से प्रारंभ क्लीन इंडिया 2.0 कैम्पेन सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को सम्पन्न हुआ। नेहरु युवा केंद्र भीलवाडा के स्वच्छ भारत कार्यक्रम का शुभानंभ माननीय सांसद महोदय श्री सुभाष चन्द्र बहेडिया द्वारा महात्मा गाँधी की जयन्ती पर राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवकों की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया एंव कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस पर नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा सिन्धु नगर में बडला चौराहा पर कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण कर एंव स्वच्छता जागरूकता रैली निकलकर किया गया। नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा चलाये जा रहे इस स्वयंसेवी स्वैच्छिक अभियान को अनेक मायनों में अब तक का सबसे बड़ा, अनूठा, नवाचारी अभियान माना गया है। अभियान की प्रमुख उपलब्धियों में स्वच्छता के लिए आम जन के व्यव्हार परिवर्तन को लेकर प्रयास का रहा, इसके अंतर्गत व्यक्तिगत सन्देश, सर्वोत्तम प्रयास साझा करना, जागरूकता बैठकें, गाँव के गणमान्य जन द्वारा आह्वाहन एंव समूह चर्चा आदि के प्रयास किये गये। साथ ही ग्राम सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण गतिविधिया, ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के स्थानों पर स्वछता कार्यक्रम, पारंपरिक जल स्रोतों की स्वच्छता के कार्यक्रम,पर्यटन /पिकनिक स्थलों, धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आदि कार्य प्रमुख रहे। अभियान की प्रमुख विशेषताओं में अभियान के तहत जहां गांवों और बस्तियों में घर-घर जाकर प्लास्टिक वेस्ट संकलित कर डिस्पोज़ किया गया वहीं दूसरी ओर इसमें देश के विभिन्न धर्मों के पूजा, प्रार्थना एवं उपासना स्थलों, शिक्षण संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों आदि में भी स्वच्छता अभियान चलाए गए । इस अभियान की गतिविधियों में प्रमुख रूप से युवा वॉलेंटियर्स के नेतृत्व में प्लास्टिक वेस्ट व अन्य वेस्ट को इकट्ठा कर स्थानीय व्यवस्था के अनुसार डिस्पोज़ करना, स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए निबंध, पेंटिंग, नारा लेखन, भाषण, क्विज आदि प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण, वाल राइटिंग आदि के बहुरंगी कार्यक्रम आयोजित किये गए।
जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों, सिविल सोसायटी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, खेल एवं युवा क्लबों, महिला मंडलों आदि के समन्वय एंव सहयोग से कार्यक्रम के स्वच्छता जागरूकता एंव व्यव्हार परिवर्तन के सन्देश को अधिकतम जन तक ले जाया गया। अभियान की अन्य उपलब्धियां में स्वैच्छिक स्वयंसेवा की भावना का विस्तार देश भक्ति की भावना में सुदृढ़ता, सामाजिक एकता व टीम भावना का विकास, युवाओं के बीच परस्पर परिचय और मैत्री का विकास, सामुदायिक संपत्तियों के प्रति चिन्ता व अपनत्व, निश्चित समय में एक विषय पर देश भर में सक्रियता आदि प्रमुख रहे ।इस अभियान में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सिविल सोसाइटी के अनन्य लोग, पंचायती राज प्रतिनिधि, सक्रिय सामाजिक स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, धार्मिक उपासक, लेखक, पर्यावरणविद, शिक्षाविद, बड़ी तादाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वंय सहायता समुह के सदस्य, युवा क्लब व महिला मंडल के सदस्य आदि सभी के बीच परिचय, समन्वय एवं सहयोग बढ़ा। साथ ही व्यवहार परिवर्तन प्रयास के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान में कार्य करने से प्रतिभागियो एवं उन्हें देखने वालों में व्यवहार परिवर्तन देखा गया। सामान्य कचरा फैलाने वालों को रोका एवं स्वंय सहयोग हेतु सामने आये। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें