ढोल बजाओ-सरकार जगाओ, रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, 24 को आम हड़ताल

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। रोडवेज कर्मचारियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आज ढोल बजाओ-सरकार जगाओ अभियान के तहत बस स्टेण्ड पर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार पर आरोप लगाया कि वे रोडवेज को गर्त में ले जा रही है। 
रोडवेज कर्मचारी संघ के मनोहर लाल ने बताया कि सरकार को 21 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया लेकिन उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया और लगातार आन्दोलन किया जा रहा है। इसी आन्दोलन के तहत आज बस स्टेण्ड पर ढोल बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया है। ढोल बजाने का मतलब सरकार का ध्यान खींचना है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी 22-23 नवम्बर को धरना देंगे और 24 नवम्बर को आम हड़ताल पर चले जायेंगे। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में रोडवेज को मजबूत करने की बात कही थी लेकिन सरकार लगातार इसकी साख गिरा रही है। न ही नई बसें खरीद रही है और न ही खरीदने दे रही है। जिससे आय घट रही है। यही नहीं लोक परिवहन की बसों को बस स्टेण्ड से दो तीन किलोमीटर दूर चलाने का निर्णय हुआ था लेकिन यह रोडवेज बस स्टेण्ड के बाहर से ही चल रही है जिससे भी घाटा लग रहा है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत