एनएचएम संविदा कार्मिक 24 को रहंेगे सामूहिक अवकाश पर

 

चित्तौडग़ढ़। राजस्थान एनएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ राजस्थान की शाखा ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर को राजस्थान संविदा सेवा रूल्स में वर्णित प्रावधानो, नियमों तथा नियमितीकरण की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र सौपा। संघ अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि संविदा कार्मिको के साथ सरकार अन्याय कर रही है। सरकार द्वारा नये संविदा सेवा नियम के नाम पर पुनः आगामी 5 वर्षाे तक संविदा पर रख नियमित पद सजृन के बाद कार्मिको को नियमित करने के नाम से प्रचारित कर रही है। नियमितीकरण का प्रचार कर संविदा कार्मिको को ठगा जा रहा है। सरकार ने जन घोषणा पत्र वर्ष 2018 में संविदा कार्मिकों को स्थाई या नियमितीकरण का वादा किया गया था जो अब तक भी अधूरा है। नए नियमों में विगत वर्षाे में संविदा कार्मिको द्वारा किये गये कार्य के वर्षाे के अनुभव को शून्य कर दिया गया है। आकस्मिक अवकाश को भी घटाकर वार्षिक 25 से 12 कर दिए गए हैं, नए नियमों में नियमितीकरण का कही उल्लेख नही किया गया है और ना ही वार्षिक वेतन वृद्धि एवं पुरानी पेंशन योजना का कही हवाला है। जैन ने बताया कि संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा जयपुर के बैनल तले आयोजित होने वाली संविदा महारैली में शामिल होने हेतु जिले से 150 संविदा कार्मिक रवाना हुए। महारैली के माध्यम से सरकार से मांग करेंगे कि संविदा मुक्ति दिलाकर नियमित करो अन्यथा महा आन्दोनल किया जावेगा। एनयूएचएम, वर्टिकल कार्यक्रम एंव एनएचएम के समस्त संविदा कार्मिक आज सामुहिक अवकाश पर रहेगे। इस मौके पर विनायक मेहता, सचिन अग्रवाल, संजना अग्रवाल, राहुल जैन, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, अनिल शर्मा, रामसिह धाकड, दिग्विजय सिह, प्रकाश नागौरी, मुन्नराम, राजाराम जाट, शंकर वैष्णव, विजेन्द्र चौधरी, शफीक ईकबाल शैख, विकास आचार्य व अन्य संविदा कार्मिक उपस्थित रहै।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा