चुनाव से पहले गहलोत ने खेला मास्टर स्ट्रोक,अग्रसेन जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश; देखें पूरी लिस्ट


भीलवाड़ा हलचल  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहलेमास्टर स्ट्रोक खेला है। राज्य सरकार ने पहली बार अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अग्रवाल समाज लंबे समय से अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहा था। बता दें, करीब दो महीने पहलेअखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री प्रेम चन्द्र मंगल नेराज्य सरकार को पत्र भेजकर अग्रेसन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करनेकी मांग की थी। गहलोत सरकार नेजारी किया वर्ष 2023 का कैलेंडर , इस वर्ष 29 सार्वजनिक अवकाश तो 21 ऐच्छिक अवकाश , होली पर तीन तो दीपावली पर मिलेगा सिर्फ 1 दिन का अवकाश रहेगा। खास बात यह हैकि कमर्चारियों और अधिकारीयों को होली सेएक दिन पहलेरविवार होनेचलतेतीन दिन तो दीपावली पर रविवार होनेके चलतेसिर्फ एक दिन का ही अवकाश मिलेगा।

राज्य सरकार ने वर्ष 2023 के लिए सामान्य और एच्छिक अवकाश की घोषणा कर दी है. इसमें सरकारी कर्मचारियों को कुछ छुट्टी में नुकसान तो कुछ में फायदा मिलेगा. प्रदेश में सप्ताह में पांच दिन सरकारी कामकाज होने के कारण इस बार कर्मचारियों को कुल 7 छुट्टी में नुकसान उठाना होगा.  

 सामान्य प्रशासन विभाग नेआदेश जारी कर दिए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्षमेंशनिवार और रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐच्छिक अवकाशों की सूची मेंसेकोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक को चुनकर उपभोग करनेकी अनुज्ञा प्रदान की जाएगी। मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देनेपर निर्भर रहेंगे। यह आदेश केवल राजकीय कार्यालयों पर ही लागू होंगे। कोटा मेंजन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप मेंमाना जाएगा। बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश वित्त मार्गोपाय विभाग द्वारा अलग सेप्रकाशित किया जाता है। स्थानीय मेला त्यौहार आदि के उलक्षय मेंप्रत्येक जिलेसेसंबंधित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों मेंप्रमुख आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे। यदि बाद मेंइन तिथियों के दिन राज्य सरकार के द्वारा कोई राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाता हअग्रवाल जयंती पर पहली बार अवकाश सामान्य प्रशासन विभाग की और सेविस्तृत कैलेंडर जारी हो गया हैं। इसमें 29 सार्वजनिक अवकाश तो 21 ऐच्छिक अवकाश को भी घोषित कियेगए हैं , हालांकि कर्मचारियों को 21 ऐच्छिक अवकाश में से 2 अवकाश लेने की ही सुविधा मिलेगी . इस कैलेंडर के तहत 9 बार ऐसा मौका आएगा जब सोमवार या शुक्रवार का अवकाश है , जिससेसरकारी कर्मियों को 1 साथ 2 - 3 अवकाश मिलेगा। ख़ास बात यह हैकि होली पर तीन तो दीपावली पर 1 दिन का अवकाश मिलेगा। होली सोमवार और धुलंडी मंगलवार की जबकि एक दिन पहलेरविवार हैजिसके चलतेतीन दिन का अवकाश मिलेगा। वहीं दीपावली पर लक्ष्मी पूजन रविवार को होनेके चलतेएक अवकाश कम हो गया , सिर्फ सोमवार को गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा . भाई दूज एक दिन बाद होनेके चलतेअवकाश बुधवार को होगा। राजस्थान मेंअग्रवाल जयंती पर पहली बार सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया ।

सार्वजनिक अवकाश

26 जनवरी गणतंत्र दिवस , 18 फरवरी महाशिवरात्रि , 6 मार्चहोलिका दहन , 7 मार्चधुलंडी , 23 मार्च चेटीचंड , 30 मार्चरामनवमी , 4 अप्रैल महावीर जयंती , 7 अप्रैल गुडगु फ्राइडे , 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती , 22 अप्रैल परशुराम जयंती , 22 मई महाराणा प्रताप जयंती , 29 जून ईदउल-जुहा , 29 जुलाई मोहर्रम , 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस , 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस , 30 अगस्त रक्षाबंधन , 7 सितंबर कृष्ण जन्माष्टमी , 25 सितंबर रामदेव जयंती , 28 सितंबर बारावफात , 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती ,15 अक्टूबर नवरात्र स्थापना , 22 अक्टूबर दुर्गाअष्टमी , 24 अक्टूबर विजय सदमी , 12 नवंबर दिवाली , 13 नवंबर गोवर्धन पूजा , 15 नवंबर भाई दूज , 27 नवंबर गुरुगु नानक जयंती , 25 दिसंबर क्रिसमस डे।

स्वैच्छिक अवकाश 1 जनवरी क्रिश्चियन नववर्षदिवस , 13 जनवरी लोहड़ी पर्व , 28 जनवरी देवनारायण जयंती , 3 फरवरी विश्वकर्माजयंती , 4 फरवरी स्वामी रामचरण जयंती , 5 फरवरी गुरुगु रविदास जयंती , 15 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती , 23 फरवरी गाडगेमहाराज जयंती , 7 मार्चश ए बारात , 11 अप्रैल ज्योतिबा फुलेजयंती , 14 अप्रैल वैशाखी , 17 अप्रैल जयंती , 21 अप्रैल जुम्मा तुललविदा , 5 मई बुद्ध पूर्णिमा , 3 जुलाई गुरुगु पूर्णिमा , 6 सितंबर थतड़ी , 19 सितंबर गणेश चतुर्थी , 20 सितंबर संवत्सरी , 28 नवंबर अनंत चतुर्दशी , 23 अक्टूबर महानवमी ,1 नवंबर करवा चौथ .

इन मौकों पर मिलेगा एक साथ तीन दिन अवकाश

6 मार्चहोली का दहन सोमवार , 7 अप्रैल गुडगु फ्राइडे शुक्रवार , 14 अप्रैल शुक्रवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती , 22 मई सोमवार महाराणा प्रताप जयंती , 25 सितंबर सोमवार को रामदेव जयंती , 2 अक्टूबर सोमवार महात्मा गांधी जयंती , 13 नवंबर सोमवार गोवर्धन पूजा , 27 नवंबर सोमवार को गुरुगुनानक जयंती . 25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस डे येऐसेमौके जब शनिवार,रविवार के साथ तीन दिन का अवकाश मिलेगा .

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा