अब कंपाउंडर की पत्नी ने कथित रेप पीडि़ता पर लगाये झूंठी रिपोर्ट दर्ज करवाने और ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपये वसूलने के आरोप

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। कंपाउंडर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला व उसके सहयोगियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से दर्ज एफआईआर में पीडित कंपाउंडर की पत्नी ने आरोपितों पर उसके पति पर झूंठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर ब्लैकमेलिंग करने व दो लाख रुपये वसूलने के आरोप लगाये हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा स्वयं कर रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार, अजमेर जिले के रहने वाले एक आयुर्वेद विभाग के कंपाउंडर की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि एक महिला सोना (बदला हुआ नाम) ने परिवादिया के पति जो आर्युवेद विभाग में कम्पाउन्डर के पद पर कार्यरत होकर वर्तमान में अजमेर जिले मे ं कार्यरत है जो  पूर्व में भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित थे । उसी समय वर्ष 2021 अक्टुम्बर मे आरोपितों द्वारा सरकारी सर्विस में होने का फायदा उठाते हुए प्लानिंग कर एक  गिरोह ने परिवादिया के पति  को उक्त सोना नामक महिला के झाल में फंसाया। परिवादिया के पति से हजारों रूपये ऐंठ लिए। लगातार फोन कर डराती धमाकाती रही की उसकी मांगे नहीं मानने पर झंूठे मुकदमों में उलझा देगी । परिवादिया के पति ने डर के मारे किसी को कुछ नही बताया।  24 जुलाई को 2022 को कंपाउंडर पति का स्थानान्तरण  हो जाने के बाद उक्त सोना उनको और ज्यादा ब्लैकमेल करने लगी।  तीन लाख रूपये की डिमान्ड की तथा नहीं देने पर बलात्कार के झ्ंाूठे मुकदमें में उलझा देने की धमकी देने लगी। 
 समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगी। इससे परिवादिया के पति परेशान रहने लगे।  तब परिवादिया को इस बात की जानकारी हुई । परिवादिया ने भी कई मर्तबा अपने पति के फोन से महिला सोना से बात की  परन्तु महिला ने  कोई बात नही सुनी । वह गाली गलौच और नाजायज रुपये की मांग पर उतर आई। उसी के गिरोह के अन्य सदस्य भावना, गोविन्द सिंह, सीमा, रमेश माली से फोन  करवा कर अपनी मांग पूरी नही होने पर मुकदमे में उलझा देने की धमकियां देने लगी। परिवादिया का कहना है कि इसकी सारी रिकॉर्डिंग परिवादिया के पास है। आरोप है कि मांग पूरी नहीं करने पर सोना ने अपनी पुत्री से  एक झूठी रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में पेश कर दी जिसकी जानकारी 29 अक्टूबर 2022 को परिवादिया व उसके पति को होने पर घबरा गये । 
परिचित के जरिये आरोपितों से संपर्क किया। इन लोगों ने परिवादिया को भीलवाड़ा बुलाया।  30 अक्टूबर 2022 को परिवादिया, पति व परिचितों के साथ भीलवाड़ा आई।सहयोगी आरोपित भावना के पास गये व उसे लेकर आये उसके साथ गोविन्द भी था । इन्होंने तीन लाख रूपय में डील तय की। साथ ही केस उठाने के लिए एक दिन का समय रुपये की व्यवस्था करने के लिए देते हुये कहा कि पैसा नहीं मिला तो परिवादिया के पति को जेल में सडऩा पड़ेगा। फिर परिवादी  वापिस अजमेर चले गये । दूसरे दिन सुबह ही पुन: आरोपितों का फोन परिवादी के पास आने लगा तथा कहा कि रुपये की व्यवस्था नहीं हुई तो हम अपना बयान दर्ज करवा देंगे । भावना के कहे अनुसार पेशगी के तौर पर कंपाउंडर ने दस हजार रुपये फोन पे किये। बाकी रुपये के लिए परिवादिया ने अपना मकान रहन रखा।  1 नवंबर 2022 को परिवादिया सहित अन्य लोग भीलवाड़ा आये और आरोपिता की सहयोगी भावना के घर गये। भावना व गोविन्द मकान पर थे। उस समय हमसे उन्हाने डरा-धमकाकर 1,50,000/- रूपये नगद लिए तथा कहा कि आप यही रहो हम सोना को लेकर आकर आपको बुलायेंगे। रुपये के  लेन-देन का विडियो भी परिवादी पक्ष ने मोबाईल से बनाया जो परिवादिया के पास है। फिर आरोपितों ने परिवादिया पक्ष को न्यायालय परीसर के बाहर बुलाया जहां सोना भी मोजूद थी।  वहंा सोना से स्टाम्प लेकर नोटरी करवाकर 1,30,000 रूपये और डरा धमका कर और लिए तथा स्टाम्प परिवादिया पक्ष को दिया तथा कहा कि कल थाने पर आ जाना।  हम वही मिलेंगे। दुसरे दिन जब परिवादिया सहित उसके पक्ष के लोग थाने पर गये व आरोपितों से सम्पर्क किया तो वे, डराने धमकाने लगे कि अभी तो और रूपये लगेंग।े अभी हम नही आ रहे। आरोपितों ने परिवादिया को रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया। परिवादिया का आरोप है कि आारोपितों ने परिवादिया के पति के खिलाफ झूंठी रिपोर्ट पेश कर डरा-धमका कर ब्लैकमेलिंग कर 2 लाख रुपये हउ़प लिये। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने अपराध धारा 384, 338 के तहत केस दर्ज कर लिया।जांच थाना प्रभारी कर रहे हैं। 


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना