अब कंपाउंडर की पत्नी ने कथित रेप पीडि़ता पर लगाये झूंठी रिपोर्ट दर्ज करवाने और ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपये वसूलने के आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। कंपाउंडर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला व उसके सहयोगियों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से दर्ज एफआईआर में पीडित कंपाउंडर की पत्नी ने आरोपितों पर उसके पति पर झूंठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर ब्लैकमेलिंग करने व दो लाख रुपये वसूलने के आरोप लगाये हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा स्वयं कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, अजमेर जिले के रहने वाले एक आयुर्वेद विभाग के कंपाउंडर की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि एक महिला सोना (बदला हुआ नाम) ने परिवादिया के पति जो आर्युवेद विभाग में कम्पाउन्डर के पद पर कार्यरत होकर वर्तमान में अजमेर जिले मे ं कार्यरत है जो पूर्व में भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित थे । उसी समय वर्ष 2021 अक्टुम्बर मे आरोपितों द्वारा सरकारी सर्विस में होने का फायदा उठाते हुए प्लानिंग कर एक गिरोह ने परिवादिया के पति को उक्त सोना नामक महिला के झाल में फंसाया। परिवादिया के पति से हजारों रूपये ऐंठ लिए। लगातार फोन कर डराती धमाकाती रही की उसकी मांगे नहीं मानने पर झंूठे मुकदमों में उलझा देगी । परिवादिया के पति ने डर के मारे किसी को कुछ नही बताया। 24 जुलाई को 2022 को कंपाउंडर पति का स्थानान्तरण हो जाने के बाद उक्त सोना उनको और ज्यादा ब्लैकमेल करने लगी। तीन लाख रूपये की डिमान्ड की तथा नहीं देने पर बलात्कार के झ्ंाूठे मुकदमें में उलझा देने की धमकी देने लगी।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें