खबर का असर :- सोड़ा की भागल हायर सेकेंडरी स्कूल में 2 शिक्षकों को लगाया गया
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह ) जिले के आमेट उपखंड के सोड़ा की भागल हायर सेकेंडरी स्कूल में आज शिक्षकों की कमी से नाराज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी। इसकी सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मौके पर ही 2 शिक्षकों को स्कूल में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। आमेट सीबीईओ रामअवतार मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि विद्यार्थियों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी, इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से 2 शिक्षकों की स्कूल में नियुक्ति के आदेश जारी कर दी है उन्होंने बताया कि अगर आगे भी किसी विषय अध्यापक की जरूरत होगी तो उसे स्कूल में नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले आमेट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिकावास के गांव सोड़ा की भागल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 350 बच्चों पर एक ही अध्यापक होने के कारण विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर 11 बजे से ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक स्कूल में 21 शिक्षकों के पद स्वीकृत है। वर्तमान में 3 अध्यापक हैं, जिनमें से 2 अध्यापक टूर्नामेंट में चले गए। ऐसे में एक ही अध्यापक द्वारा स्कूल चलाई चलाई जा रही थी ।जिस पर विद्यार्थियों ने आक्रोशित होकर तालाबंदी कर दी। मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आमेट रामावतार मीणा पहुंचे। जिन्होंने तुरंत ही दो अध्यापकों को लगाने का आदेश दिया ।जिस पर विद्यार्थियों ने विद्यालय का ताला खोला गया । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें