व्याख्याता पर आरोप, नशे में धुत होकर रिवर्स लेते समय कार से 2 बाइक व गेट को मारी टक्कर


 भीलवाड़ा बीएचएन। माध्यमिक स्कूल में पदस्थ व्याख्याता पर शराब के नशे में कार चलाकर दो बाइक व गेट को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि व्याख्याता कथिततौर पर नशे में ज्यादा थे। ऐसे में उन्हें सीएचसी फूलियाकलां में भर्ती करवाना पड़ा। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने पर कार को जब्त कर लिया गया। कार की फाटक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
फूलियाकलां थाने के हैडकांस्टेबल महावीर शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता  बुधवार को केकड़ी रोड़ बस स्टैंड से पहले कदूस चाचा की दुकान के बाहर क्विड कार को बेक ले रहे थे। आरोप है कि कार की चपेट में आने से दो बाइक व गेट क्षतिग्रस्त हो गया। शर्मा ने बताया कि कदूस चाचा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने व्याख्याता पर नशे में होने के आरोप लगाये। हैडकांस्टेबल शर्मा ने बताया कि व्याख्याता को कथिततौर पर ज्यादा नशा होने से सीएचसी फूलियाकलां में भर्ती करवा दिया गया। वहीं पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर कार को जब्त कर लिया। शर्मा का कहना है कि कार की टक्कर से जो दो बाइक क्षतिग्रस्त होना बताई गई, वो बाइक उनके मालिक अब तक थाने नहीं लाये हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार