कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद सस्पेंड हुए 3 आरपीएस हुए बहाल

 


 उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद सस्पेंड हुए तीन आरीपएस अधिकारियों को बहाल कर दिया है। तीनों अधिकारियों को एक जुलाई को इस मामले में लापरवाही का दोषी मानते हुए सस्पेंड किया था। इनमें एक एएसपी और दो डीएसपी शामिल है।

उस वक्त उदयपुर शहर में तैनात एएसपी अशोक मीणा, डीएसपी जितेंद्र आंचलिया और जरनैल सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो चुकी है। हत्याकांड के बाद इस मामले में 12 से अधिक पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया था। शेष अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। इसमें कई थानों थानाधिकारी और विशेष शाखा के अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल है।

बता दें कि गत 28 जून को उदयपुर में दो कट्‌टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेत कर हत्या कर दी थी। 9 आरोपियों को एनआईए ने जेल भिजवा दिया, लेकिन चश्मदीद राजकुमार शर्मा का परिवार रोज मर रहा है।

एनआईए के चालान पेश करना बाकी
इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। सभी मुल्जिमों की शिनाख्त हो चुकी है और उनके बयान भी एक बार कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं। एनआईए ने चालान पेश करने के लिए तीन माह का और समय मांगा था जिसमें करीब डेढ़ माह निकल चुका है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत