3 दिन की छुट्टी लेकर गया गार्ड लौटा तो सिक्यूरिटी ऑफिसर ने लिखवाया माफीनामा, फिर नहीं रखा ड्यूटी पर, किया जातिगत अपमानित

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। संगम डेनियम में कार्यरत गार्ड दीपावली की तीन दिन की छुट्टी से लौटा तो सिक्यूरिटी ऑफिसर ने न केवल उससे माफीनामा लिखवाया बल्कि उसे काम पर भी नहीं रखा और जतिगत अपमानित भी किया। इसे लेकर गार्ड ने हमीरगढ़ थाने में एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 
पुलिस ने बताया कि रैगर मोहल्ला सरवाड़ हाल जवाहरनगर, भीलवाड़ा निवासी  शिवराज 35 पुत्र श्रवणलाल रैगर ने स्वरुपगंज चौराहा स्थित  संगम डेनियम के सिक्यूरिटी ऑफिसर पुरुषोतम आचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह, संगम डेनियम  में कान्ट्रेक्टर भीलवाडा जिला एक्स सर्विसमेन एजेंसी के अन्तर्गत गार्ड का कार्य पिछले छ: माह से कर रहा है।  दीपावली के अवसर पर वह तीन दिन की छुटटी लेकर गांव गया था। वापस आने पर 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डयूटी पर गया। वहां पर गार्ड शिवराज को सिक्यूरिटी ऑफिसर ने यह कहकर कि तुम तीन दिन लेट आये हो, माफीनामा लिखकर दो। इस पर उसने माफीनामा लिखकर दे दिया। इसके बाद भी सिक्ययूरिटी ऑफिसर ने उसे डयूटी पर नही रखा। इसके बाद जब  शिवराज सिक्यूरिटी ऑफिसर के ऑफिस में मिलने के लिए गया तोउसे सिक्यूरिटी ऑफिसर ने जातिगत अपमानित करते हुये ऑफिस से बाहर निकाल दिया। साथ ही आइंदा फैक्ट्री में नजर आने पर हाथ-पैर तुड़वा देने की धमकी दी। परिवादी ने पुलिस से गुहार की कि उसके चार बच्चे हैं। उनका पालपोषण करना दुभर हो गया है।  इस आय के अलावा उसके परिवार में कोईऔर आय का जरिया नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज