कामधेनु बालाजी के पंडित सहित कई लोगो पर लुटेरों का हमला, पंडित सहित 3 घायल

 


भीलवाड़ा( हलचल) सदर व सुभाष नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह टंकी के बालाजी आश्रम  से कुछ दूर कामधेनु बालाजी आश्रम में घुसकर पंडित  के साथ  मारपीट कर लुटेरों ने नगदी मोबाइल लूट लिया  वही लूट की कई अन्य वारदाते भी हुई है लुटेरो के  हमले में पंडित सहित 3 लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अस्पताल से तपन कुमार ने हलचल को बताया की वह आज सुबह दिल्ली से भीलवाड़ा आया था और उसका मित्र भारत सिंह कार लेकर उसे लेने आया उसे भी लुटेरों ने रोकने का प्रयास किया ,लेकिन वह कार भगाकर  निकल गया । कामधेनु बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित काबरा ने बताया कि टंकी के बालाजी से आगे कामधेनु बालाजी आश्रम में  लुटेरों ने कमरे की जाली तोड़ डाली और अंदर प्रवेश कर पंडित हरदेश के साथ मारपीट की उनके सिर पर वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गए उनके सिर पर  30 से ज्यादा टाके आये  हैं, लुटेरे आश्रम से 15 हजार रुपये ले गए । इसी तरह ब्यावर बुकिंग के निकट फेरी लगाकर कंबल बेचने वाले कालू बंजारा के साथ  लुटेरों ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया ,जबकि कोठारी नदी के किनारे नींबू मिर्च मिर्च बेचने निकले चौथमल माली पर लुटेरों ने हमला कर मोबाइल और नगदी छीन ली, कुछ और लोगों के साथ भी लूट की वारदात हुई बताते है, लुटेरों के हमले से घायल  बालाजी के पंडित सहित इन तीनों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस को  घटना की सूचना दी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार