लूट की वारदातों का सोमवार को हो सकता है खुलासा ,देर रात पकड़े 3 संदिग्ध !
भीलवाड़ा हलचल शहर में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लूटपाट की वारदातों के मामले में पुलिस ने रविवार रात आधा दर्जन मकानों पर दबिध देकर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लूटपाट की वारदात में शामिल लोगों का सुराग लगा है और संभावना जताई जा रही है कि सोमवार तक लूट की वारदातों का खुलासा हो जाएगा, लूट की वारदातो में शामिल तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लेने की खबर है! प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में रविवार रात चपरासी कॉलोनी और बाबा धाम क्षेत्र में कई मकानों पर दबिश दी गई और लोगों से पूछताछ की गई इसी दौरान लूटपाट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लेने की भी खबर है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है संभावना जताई गई है कि सोमवार दोपहर तक लूट की वारदातों का खुलासा हो जाएगा, पुलिस का महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं! | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें