प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ परिषद का अभियान, 3 दुकानदारों के काटे चालान
भीलवाड़ा (विजय गढवाल) नगर परिषद ने आज प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ अभियान के तहत 3 दुकानदारों के चालान बनाएं । जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम श्यामलाल बी गारू मोहनलाल ज्ञानचंद राजकुमार गहलोत आदि के साथ बालाजी ट्रेडर्स पहुंची जहा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की थैलिया मिली है दुकानदार ₹21000 का चालान काटा गया इसी तरह महेंद्र ट्रेडर्स व चारभुजा नमकीन के ₹500 के चालान काटे गए हैं परिषद की इस कार्रवाई से प्लास्टिक की थैलियों का कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया परिषद की कारवाई समाचार लिखे तक जारी थी | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें